West Champaran News: बेतिया में दो महीने पुराने एक हत्याकांड का खुलासा हुआ है। 25 साल के आसिफ हुसैन की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई थी। आसिफ के पिता अनवर आलम ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रवि गुप्ता और चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। आसिफ का रवि गुप्ता की बेटी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हत्या के बाद शव को जलाकर सिरसिया थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था।

बेतिया पुलिस के अनुसार, घटना दो महीने पहले 30 सितंबर की है। सिरसिया थाना क्षेत्र में एक अधजला शव मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया था, क्योंकि उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि मृतक आसिफ हुसैन था। आसिफ संतघाट निवासी अनवर आलम का बेटा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि गुप्ता और चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।

अनवर आलम ने बताया कि उनके बेटे आसिफ के गुम होने के बाद उन्होंने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्हें शक था कि उनके बेटे की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते हुई है। उन्होंने रवि गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली। बाद में अनवर आलम ने दो युवकों को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा और हंगामा किया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

बेतिया के एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि आसिफ की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी। आसिफ का रवि गुप्ता की बेटी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। साथ ही, एक आरोपी ( नाबालिग है, नाम नहीं लिखा जा सकता है ) की प्रेमिका के साथ भी प्रेम संबंध में था। रवि गुप्ता ने आसिफ की हत्या की सुपारी दी थी। 29 सितंबर को आरोपी नाबालिग ने आसिफ को अपनी प्रेमिका के कमरे पर बुलाया।

वहां पहले से ही दूसरे आरोपी मौजूद थे। सभी ने मिलकर आसिफ का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने आसिफ के शव को सिरसिया थाना क्षेत्र में ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया और जला दिया। पुलिस ने घटनास्थल से रवि गुप्ता का चप्पल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। मोबाइल में घटना का वीडियो भी है। पुलिस डिलीट किए गए डेटा को रिकवर करने की कोशिश कर रही है। हत्या की सुपारी कितने में दी गई थी, यह अभी स्पष्ट नहीं है।