सोनपुर से 18 की उम्र में लाया पटना, 36 महीने में 3 बार कराया गर्भपात, ऐसे खुला 'बंधक' वाला राज
Patna Crime News: पटना में एक युवती ने तीन साल तक बंधक बनाकर यौन शोषण का आरोप लगाया। युवती सोनपुर की रहने वाली है। आरोपी 46 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति है।
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सनसनीखेज मामला सामने आया है। 46 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति सिकंदर पर युवती (21 ) से तीन साल तक बलात्कार करने का आरोप लगा है। युवती सोनपुर की रहने वाली है। सिकंदर ने उसे पढ़ाई का खर्च उठाने का लालच देकर पटना लाया था। उसने उसे केयरटेकर के रूप में काम करने का प्रस्ताव दिया था। पटना आने के बाद सिकंदर ने युवती को बंधक बना लिया और बार-बार बलात्कार किया। इस दौरान युवती तीन बार गर्भवती हुई, और हर बार सिकंदर ने उसका गर्भपात करवाया।
सिंकदर के हरकतों से तंग आकर पीड़िता भागकर दूसरे इलाके में किराए पर रहने लगी, लेकिन सिकंदर ने उसे ढूंढ निकाला और वहां भी उसका यौन शोषण जारी रखा। आरोप है कि 17 दिसंबर की रात नशे में धुत सिकंदर ने उसके साथ फिर से बलात्कार करने की कोशिश की और मारपीट की। तंग आकर पीड़िता ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
सोनपुर की रहने वाली 21 साल की युवती तीन साल पहले पटना आई थी। रूपसपुर के विकास बिहार कॉलोनी में रहने वाले सिकंदर ने उसे पटना लाया था। सिकंदर ने युवती को पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का वादा किया था। उसने कहा था कि वह उसके घर में केयरटेकर के रूप में काम कर सकती है। इस दौरान तुमको जितना पढ़ना है पढ़ों, तुम्हारे पढ़ाई में कोई समस्या नहीं आएगी। पढ़ाई का पूरा खर्च तुम्हारा हम उठाएंगे। युवती इस झांसे में आ गई और पटना चली आई।
शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन कुछ ही दिनों में सिकंदर का असली चेहरा सामने आ गया। उसने युवती को घर में बंधक बना लिया और उसके साथ बार-बार बलात्कार किया। इस दौरान युवती तीन बार गर्भवती हुई। हर बार सिकंदर ने जबरन उसका गर्भपात करवाया। सिकंदर के अत्याचार से तंग आकर युवती पटना के किसी दूसरे इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने लगी। लेकिन सिकंदर ने उसे वहां भी ढूंढ निकाला। वह वहां भी आकर उसका यौन शोषण करता रहा।
आरोप है कि 17 दिसंबर की रात सिकंदर शराब के नशे में युवती के कमरे पर आया। उसने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और मारपीट भी की। इस बार युवती ने हिम्मत करके पुलिस को फोन किया और सारी घटना बताई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज किया और मामले की छानबीन शुरू की। वही आरोपी सिकंदर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।