Bihar News: बिहार के अररिया जिले में एक हैरान करने वाली घटना में एक महिला की नाक महज 15 रुपये के लेनदेन के विवाद में काट दी गई। यह घटना शुक्रवार शाम समौल हाट में घटी, जहां बुलबुल खातून (25 वर्ष) नामक एक महिला पर दुकानदार और उसके पिता ने हमला कर दिया।

बुलबुल खातून तिरसकुंड समौल वार्ड संख्या 6 की रहने वाली हैं और मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी हैं। घटना के समय वह जमशेद नामक दुकानदार से सामान खरीदने गई थीं। दुकानदार जमशेद का उन पर पहले से 15 रुपये बकाया था। जमशेद ने बकाया राशि की मांग की और पैसे नहीं देने पर मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान जमशेद के पिता नसरुद्दीन ने बुलबुल खातून पर फरसा से वार कर दिया, जिससे उनकी नाक कट गई। घायल अवस्था में बुलबुल खातून को तुरंत स्थानीय अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बुलबुल की मां असमीना खातून ने बताया कि मैंने अपनी बेटी को सामान के लिए भेजा था। वह जमशेद पिता नसरुद्दीन की दुकान पर गई। पहले से दुकानदार का 15 रुपये बकाया था। जमशेद ने उधार रुपये मांगे और 15 रुपये तुरंत नहीं देने पर मारपीट शुरू कर दी। इसी के दौरान जमशेद के पिता नसरुद्दीन ने फरसा बेटी की नाक पर चला दिया जिससे बेटी की नाक कट गई।

अस्पताल में मौजूद बुलबुल के मामा इमरान राय और चाचा ताहिर ने बताया कि सिर्फ 15 रुपये के लेनदेन के कारण उनकी भतीजी के साथ मारपीट की गई और उसकी नाक काट दी गई। घटना के बाद आरोपी पिता-पुत्र फरार हो गए।

परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि नाक कटने से बहुत खून बह गया था। हालांकि, नाक को ठीक करने के लिए इलाज किया जा रहा है।

फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।