पुलिसवाली पत्नी अब सटने नहीं देती! प्रीति की शिकायत लेकर SSP के पास पहुंचा पति तो हुआ बड़ा खुलासा

Gaya News Today: मिथिलेश कुमार की शादी प्रीति से 2017 में हुई थी। प्रीति को 2021 में बिहार पुलिस में नौकरी मिली। इसके बाद प्रीति पति से दूर रहने लगी।

Bihar News: बिहार के गया जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक पति अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए दर-दर भटक रहा है। मिथिलेश कुमार नामक युवक ने अपनी पत्नी प्रीति को अपनी मेहनत की कमाई से पढ़ाया-लिखाया और बिहार पुलिस में नौकरी लगवाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, प्रीति के पुलिस में नौकरी लगने के बाद से ही पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई और अब प्रीति अपने पति से मिलने तक को तैयार नहीं है।

इस कहानी की शुरुआत 2017 में हुई जब मिथिलेश की मुलाकात प्रीति से हुई। प्रीति उस समय अपने पति से अलग रह रही थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया। जब मिथिलेश के परिवार को इस रिश्ते के बारे में पता चला, तो उन्होंने 2017 में दोनों की शादी करा दी।

शादी के बाद मिथिलेश ने मजदूरी करके घर चलाया और पत्नी को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। मिथिलेश ने न सिर्फ मजदूरी की बल्कि घर का कामकाज भी संभाला ताकि प्रीति को पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो। मिथिलेश ने अपनी पत्नी को शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी में भी मदद की। प्रीति ने भी कड़ी मेहनत की और 2021 में उन्हें बिहार पुलिस में नौकरी मिल गई।

पत्नी की नौकरी लगने पर मिथिलेश को बहुत खुशी हुई, लेकिन उनकी खुशी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी। नौकरी लगने के बाद से ही प्रीति का व्यवहार बदलने लगा और वो मिथिलेश से दूरियां बनाने लगी। प्रीति अब न तो मिथिलेश का फोन उठाती हैं और न ही उनसे मिलना चाहती हैं।

हालात इतने बिगड़ गए हैं कि मिथिलेश को अपनी पत्नी से मिलवाने के लिए एसएसपी से गुहार लगानी पड़ी है। मिथिलेश का कहना है कि वो अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है लेकिन प्रीति उससे मिलने तक को तैयार नहीं है।

वहीं, प्रीति का आरोप है कि मिथिलेश उन्हें प्रताड़ित करते थे। उनका कहना है कि मिथिलेश उनका एटीएम कार्ड छीन लेते थे और दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। प्रीति का कहना है कि उन्होंने विभाग में इसकी लिखित शिकायत दी है और अब वो मिथिलेश के साथ नहीं रहना चाहती हैं। बता दें कि मिथिलेश और प्रीति से एक बच्चा भी है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it