नीतीश सरकार अब 'कड़क' तैयारी में... 9538 शराब माफियाओं की लिस्ट तैयार, गरजेगा बुलडोजर?

Nitish Kumar News: बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने शराब माफियाओं की सूची बनाई है। इस सूची में 9,538 लोग शामिल हैं। पुलिस ने फरार माफियाओं की गिरफ्तारी और जमानत पर चल रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Bihar News: बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मोतिहारी पुलिस ने शराब माफियाओं की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें 9,538 लोगों के नाम हैं। ये कार्रवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर हुई है, जिन्होंने हाल ही में शराब तस्करों की सूची बनाने को कहा था।

मोतिहारी पुलिस ने पंचायत स्तर पर शराब माफियाओं की पहचान की है। इस लिस्ट में 1,273 फरार, 5,755 जमानत पर बाहर और 2,510 संदिग्ध शराब माफिया शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के मुताबिक, जिले में शराब कांडों में फरार माफियाओं की संख्या 1,273 है, जबकि 5,755 लोग जमानत पर बाहर हैं। इसके अलावा 2,510 संदिग्ध सक्रिय शराब माफियाओं की पहचान की गई है।

पुलिस ने फरार माफियाओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, आत्मसमर्पण करने और उनकी संपत्ति जब्त करने के निर्देश दिए हैं। जमानत पर चल रहे माफियाओं पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्हें 5 से 10 लाख रुपये तक का मुचलका भरना होगा और उनका नाम गुंडा लिस्ट में दर्ज किया जाएगा। हर रविवार को थाने में उनकी परेड भी कराई जाएगी। पुलिस उन संदिग्ध शराब माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है जो अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

मोतिहारी पुलिस ने शराब तस्करी में शामिल लोगों से अपील की है कि वे समाज की मुख्यधारा में लौट आएं और अपना जीवन सुधारें। इस बीच, गोपालगंज पुलिस ने उत्तर प्रदेश और बिहार के 50 शराब माफियाओं पर इनाम घोषित किया है। इनमें गोपालगंज के अलावा कुशीनगर, देवरिया समेत आसपास के जिलों के शराब माफिया शामिल हैं। इन सभी पर शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it