बिहार पुलिस के 7 जवान शराब चोर निकले, दारोगा संग महिला सिपाही गिरफ्तार, 7 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Bihar Police News: वैशाली में शराबबंदी कानून तोड़ने के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी के आदेश पर हुई छापेमारी में पुलिसवालों के पास से देसी और विदेशी शराब बरामद हुई।

बिहार के वैशाली में पुलिसवालों की करतूत ने सबको हैरान कर दिया है। शराबबंदी कानून तोड़ने के आरोप में 7 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक दारोगा और एक महिला सिपाही भी शामिल हैं। पुलिस ने खुद अपने ही लोगों पर कार्रवाई करते हुए यह बड़ा कदम उठाया है।

यह मामला तब सामने आया जब वैशाली के एसपी हर किशोर राय को गुप्त सूचना मिली। सूचना मिली थी कि महुआ थाने में तैनात एएलटीएफ टीम के कुछ लोग छापेमारी के दौरान मिली शराब खुद रख लेते हैं। इस सूचना पर एसपी ने तुरंत एक्शन लिया और एसडीपीओ सुरभ सुमन के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।

इस टीम ने जब एएलटीएफ टीम के ठिकानों पर छापेमारी की तो वहां से 32 लीटर देसी शराब और एक बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। यह भी पता चला कि यह विदेशी शराब पातेपुर थाना क्षेत्र से जब्त की गई थी।

पुलिस का कहना है कि ये पुलिसवाले बरामद की गई शराब को या तो खुद पी जाते थे या फिर ऊंचे दामों पर बेच देते थे। इस मामले में एसआई निसार अहमद, मुकेश कुमार, सिपाही प्रिया रानी, होमगार्ड जवान रामप्रवेश सिंह, रत्नेश कुमार और ड्राइवर मंतोष कुमार समेत कुल 7 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

एसपी ने मीडिया को बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि महुआ थाना अंतर्गत एएलटीएफ टीम 3 के द्वारा विभिन्न छापेमारी में बरामद शराब से कुछ शराब चोरी कर अपने पास रख लेते थे। सूचना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन का कार्रवाई की गई। इनके ठिकानों से 32 लीटर देसी और कुछ विदेशी शराब बरामद किया गया।

एसपी ने आगे बताया कि बरामद शराब में से ये लोग चोरी कर लेते थे। इसे या तो खुद पी जाते थे या फिर अच्छी कीमत वसूलकर बेच लेते थे। महुआ एसडीपीओ और महुआ थाना के पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी के क्रम में देसी और विदेशी शराब बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने सात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it