बिहार के जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के पेंघी गांव में एक युवती ने अपने प्रेमी संग घर से भागकर मंदिर में शादी कर ली। युवती के घरवालों ने उसकी शादी किसी और से तय की थी, जिससे वह खुश नहीं थी। शादी के बाद दोनों ने सुरक्षा की गुहार लगाई। युवती का कहना है कि घरवाले उसके प्रेम प्रसंग से नाराज थे और उसकी मर्जी के बिना उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवती ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मामला बरहट थाना क्षेत्र के पेंघी गांव का है। यहां रहने वाली बिंदु कुमारी का अपने ही गांव के हीरा रविदास के बेटे मुन्ना कुमार दास से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बिंदु का कहना है कि उसके घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे और उसकी शादी जबरदस्ती कहीं और कराना चाहते थे। बिंदु ने बताया कि जिस लड़के से उसकी शादी तय की गई थी, उसकी उम्र 35 साल है और वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी।

बिंदु ने बताया कि वह मुन्ना से प्यार करती है और उसी के साथ शादी करना चाहती थी। लेकिन घरवालों ने उसकी एक न सुनी और उसकी शादी कहीं और तय कर दी। इसके बाद उसने मुन्ना के साथ भागकर मंदिर में शादी कर ली। बिंदु ने बताया कि वह जल्द ही कोर्ट मैरिज भी करेंगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें बिंदु ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

वायरल वीडियो में बिंदु कहती कह रही है हम दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं। मेरे घरवाले हमारे रिश्ते से खुश नहीं हैं और हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में बिंदु की मां ने 7 मार्च को बरहट थाने में मुन्ना और 15 अन्य लोगों के खिलाफ अपनी बेटी को डरा धमकाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था।

जमुई पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच रविवार को प्रेमी युगल शादी करके बरहट थाने पहुंचे और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने थाने में बताया कि वह दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी की है। बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है।

उन्होंने बताया कि युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया था और पुलिस मामले की जांच कर रही थी। थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और न्यायालय में धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज कराया जाएगा। न्यायालय के आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।