बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर नए-नए तरीके से शराब लाने की कोशिश करते रहते हैं। इस बार बगहा पुलिस ने एक ऐसे तस्कर को पकड़ा है जिसने बोलेरो गाड़ी में ही 'शराब की दुकना' बना रखी थी। यूपी से आ रही इस गाड़ी को धनहा थाना पुलिस ने गौतम सेतु पर रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिसवालों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। गाड़ी की सीट के नीचे और छत में तहखाने बने हुए थे, जिनमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी हुई थी।

इस घटना से साफ है कि शराब तस्कर किस तरह पुलिस को चकमा देने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद से ही तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए कई अलग-अलग तरीके अपनाते रहते हैं। कभी दूध की गाड़ियों में शराब छुपाकर तो कभी फलों की टोकरी में शराब की बोतलें रखकर। लेकिन पुलिस की पैनी नजर से कोई भी तस्कर बच नहीं पाया है।

इस बार बोलेरो में तहखाना बनाकर शराब तस्करी करने का नया तरीका भी पुलिस के तेज नजरों से बच नहीं पाया। यही कारण है कि पुलिस की मुस्तैदी के आगे उनकी एक न चली। पकड़ा गया तस्कर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का रहने वाला जगदीश गुप्ता है, जो यह शराब चौतरवा पहुंचाने वाला था। धनहा थाना प्रभारी धर्मवीर भारती ने बताया कि एक बोलेरो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है, साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजा जा रहा है।