बिहार में लेडी कॉन्स्टेबल से खेल गया ड्राइवर, 13 साल बाद महिला सिपाही ने खोले एक-एक राज

Kishanganj News Today: किशनगंज में महिला कॉन्स्टेबल ने अनुबंध चालक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

किशनगंज: बिहार के किशनगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर महिला कॉन्स्टेबल ने पुलिस विभाग के अनुबंध ड्राइवर पर शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाई है। पीड़िता किशनगंज महिला थाने में तैनात है। उसने बेगूसराय जिले के साहबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सालीग्रामी निवासी सोनू कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे 2012 से लगातार परेशान किया, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और अब धमकियां दे रहा है।

पीड़िचा के अनुसार, यह कहानी 2011 में शुरू होती है जब वह खगड़िया जिले में तैनात थी। काम के सिलसिले में उसकी मुलाकात अनुबंध ड्राइवर सोनू कुमार से हुई। जान-पहचान के बाद सोनू ने अलग-अलग नंबरों से फोन करके पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया। वह उस पर शादी का दबाव भी बनाने लगा। फरवरी 2012 में एक घटना घटी जिसने उसकी जिंदगी बदल दी। ड्यूटी से वापस लौटने के लिए पीड़िता ने पुलिस लाइन से गाड़ी मंगवाई। गाड़ी लेकर सोनू ही आया। पीड़िता गाड़ी में बैठ गई।

रास्ते में सोनू ने पीड़िता को पानी पिलाया। पानी पीने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई। होश आने पर उसे एहसास हुआ कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। सोनू ने उसे शादी का वादा करके चुप करा दिया। इसके बाद सोनू ने बार-बार शारीरिक शोषण किया। जब भी पीड़िता शादी की बात करती, तो सोनू टालमटोल करता और मारपीट भी करता। पीड़िता लोकलाज के डर से चुप रही।

पीड़िता के अनुसार, समय बीतता गया और पीड़िता का तबादला दूसरे जिले में हो गया। लेकिन सोनू का पीछा नहीं छूटा। पीड़िता का आरोप है कि सोनू के भाई-बहन ने भी उसे धमकाया और मारपीट की। कुछ महीने पहले पीड़िता का तबादला किशनगंज हो गया। सोनू वहां भी आने-जाने लगा और किराए के मकान में पीड़िता के साथ शारीरिक शोषण करता रहा। अब सोनू ने पीड़िता के साथ रहने से इनकार कर दिया है। उसने पीड़िता से कहा कि तुमको जो करना है कर लो।

पीड़िता के अनुसार, 12 नवंबर को सोनू पीड़िता के घर आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उसने धमकी दी कि अगर तुम हम पर केस करोगी तो हम तो जेल जाएंगे ही, तुम को भी जान से मार देंगे। पीड़िता ने पुलिस को बताई कि उसे सोनू और उसके परिवार से जान का खतरा है। वह डर के साये में जी रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it