बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा फैसला, 55 पुलिस अधिकारी इधर से उधर; गया और सिवान को मिले नए ASP

Bihar Police Transfer Posting News CM Nitish kumar Big police reshuffle

पटना: बिहार चुनाव से पहले गृह विभाग ने पुलिस में बड़ा बदलाव किया है। शुक्रवार को 55 पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है। मनोज कुमार को गया और संजय कुमार झा को सिवान का नया एएसपी बनाया गया है। कई शहरों के डीएसपी मुख्यालय भी बदल दिए गए हैं। माना जा रहा है कि यह फेरबदल पुलिस व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए किया गया है।

55 अधिकारी इधर से उधर

गृह विभाग ने बिहार पुलिस सेवा के 55 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। मनोज कुमार अब गया के एएसपी होंगे। संजय कुमार झा को सिवान का एएसपी बनाया गया है। उपेन्द्र कुमार यादव को बीसैप-1 पटना में नई जिम्मेदारी मिली है। मोहम्मद तनवीर अहमद आतंकवाद निरोधक दस्ता में काम करेंगे। मोहम्मज अनवर जावेद अंसारी को एसडीआरएफ में भेजा गया है। उमेश्वर चौधरी जमालपुर रेल में अपनी सेवा देंगे। वहीं आलोक कुमार सिंह अब सीआईडी के एएसपी होंगे।

धीरज कुमार बने शेखपुरा का नया डीएसपी मुख्यालय

सुनील कुमार को मोतिहारी का डीएसपी मुख्यालय बनाया गया है। अशोक कुमार मुजफ्फरपुर में यह जिम्मेदारी संभालेंगे। ज्योति कश्यप को भागलपुर भेजा गया है। रविन्द्र मोहन प्रसाद बेतिया के डीएसपी मुख्यालय होंगे। मनीषा बेबी को औरंगाबाद और निखिल कुमार को बेगूसराय का डीएसपी मुख्यालय बनाया गया है। आदित्य कुमार बांका में और नीशु मल्लिक नवादा में यह पद संभालेंगे। धीरज कुमार को शेखपुरा का नया डीएसपी मुख्यालय बनाया गया है।

एसटीएफ में काम करेंगे दिनेश कुमार पांडेय

दिनेश कुमार पांडेय एसटीएफ में काम करेंगे। भास्कर रंजन को पटना का डीएसपी रेल बनाया गया है। इमरान परवेज सीआईडी (मद्य निषेध) में अपनी सेवा देंगे। विप्लव कुमार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में काम करेंगे। पूनम कुमारी को सीआईडी में भेजा गया है। सुधीर कुमार यातायात गया में काम करेंगे। ज्योति कुमारी बीसैप-11 जमुई में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी। राकेश कुमार रंजन को साइबर क्राइम मुंगेर का डीएसपी बनाया गया है।

दरभंगा में साइबर क्राइम का काम देखेंगे शिव शंकर

नीलाभ कृष्ण सीआईडी (मद्य निषेध) में काम करेंगे। महेश चौधरी को यातायात मुजफ्फरपुर भेजा गया है। बिपिन बिहारी साइबर क्राइम दरभंगा में काम करेंगे। प्रकाश कुमार यातायात दरभंगा में अपनी सेवा देंगे। शिव शंकर कुमार बीसैप-13 दरभंगा में काम करेंगे। पंकज कुमार मिश्रा सीआईडी (मद्य निषेध) में भेजे गए हैं। विमलेन्दु कुमार गुलशन को बीसैप-13 दरभंगा का डीएसपी बनाया गया है।

नेहा कुमारी को भेजा गया सीआईडी

अफाक अख्तर अंसारी अश्वारोही बीसैप पुलिस आरा में काम करेंगे। सत्यकाम को सीआईडी में भेजा गया है। आलोक कुमार डीएसपी रक्षित पूर्णिया होंगे। सुबोध कुमार बरौनी रेल में काम करेंगे। ओम प्रकाश को सहरसा रक्षित भेजा गया है। कुमार किरण पासवान बीसैप-5 पटना में काम करेंगे। प्रीतम कुमार एसटीएफ में अपनी सेवा देंगे। नेहा कुमारी को सीआईडी में भेजा गया है। सोनल कुमारी बीसैप-दो डिहरी में काम करेंगी। कुमारी दुर्गा शक्ति को विशेष शाखा का नया डीएसपी बनाया गया है।

आतंकवाद निरोधक दस्ता में सेवा देंगी ईशा गुप्ता

चन्द्र भूषण सारण साइबर क्राइम में काम करेंगे। सीमा देवी को बीसैप-4, डुमरांव भेजा गया है। राहुल कुमार सीआईडी (मद्य निषेध) में काम करेंगे। ईशा गुप्ता आतंकवाद निरोधक दस्ता में अपनी सेवा देंगी। कुमारी सिया भारती को विशेष शाखा में भेजा गया है। मोहम्मद इश्तेखार अहमद अंसारी सीआईडी (मद्य निषेध) में काम करेंगे। प्रकाश को आतंकवाद निरोधक दस्ता में भेजा गया है। पवन कुमार वैशाली रक्षित में काम करेंगे। राजन प्रसाद सिंह ईओयू में अपनी सेवा देंगे। विजय महतो को बीसैप-2 डिहरी भेजा गया है। धर्मेन्द्र कुमार डीएसपी रक्षित जहानाबाद होंगे। सुरेश प्रसाद सिंह को बीसैप-7, कटिहार के डीएसपी की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it