OMG! 2019 में मर गई थी सोनी, 6 साल बाद हुई 'प्रकट'; 3 बच्चों को देख पति हुआ परेशान

Bihar News Today: बिहार के छपरा में 6 साल पहले मरी महिला, अब जिंदा होकर प्रकट हुई है। महिला को देखते ही उसका पति परेशान हो गया। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला

छपरा: बिहार के छपरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। डोरीगंज थाने में दर्ज दहेज हत्या के एक सनसनीखेज मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। 2019 में दर्ज कांड संख्या 142/19 में जिस महिला सोनी कुमारी को मृत घोषित कर उसके पति सोनू कुमार पर दहेज के लिए हत्या और शव गायब करने का आरोप लगाया गया था, वह महिला 6 साल बाद पटना जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र से जिंदा बरामद हुई है।

25 जुलाई 2025 को जिंदा बरामद हुई सोनी

दरअसल, मृतका बताई गई सोनी ने एक अन्य युवक रवि राज (पिता- जगलाल पासवान, निवासी नयाचक फहेमपुर, थाना गौरीचक, पटना) से शादी कर ली थी और वह अब तीन बच्चों की मां है। जब यह जानकारी सोनू को मिली तो उसने न्याय के लिए सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार से संपर्क किया।

डीआईजी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ राम पुकार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर 25 जुलाई 2025 को सोनी को जिंदा बरामद कर लिया गया। इसके बाद उसे डोरीगंज थाने लाया गया, जहां से कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया गया। बयान में सोनी ने स्पष्ट किया कि वह अब सोनू के साथ नहीं रहना चाहती और रवि राज के साथ ही अपना जीवन बिताना चाहती है।

शादी के बाद घर से भाग गई सोनी

सोनू ने बताया कि 6 साल पहले उसकी शादी सोनी से हुई थी लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद सोनी घर से भाग गई। उसके बाद उस पर झूठा हत्या का केस कर दिया गया। सोनू की शादी भी नाटकीय ढंग से हुई थी। सोनू को मोबाइल फोन पर सोनी से दोस्ती हो गई और दोनों बात करने लगे और बातचीत के क्रम में ही एक दिन सोनू को सोनी ने अपने गांव भेल्दी में बुलाया जहां लोगों ने पड़कर जबरन सोनू और सोनी की शादी मंदिर में करा दी।

सोनू को शादी मंजूर नहीं

लेकिन सोनी को यह शादी मंजूर नहीं थी वहां से टाइम पास के लिए सोनू के साथ दोस्ती की थी। सोनी के लापता होने के बाद सोनी के परिजनों ने सोनू पर डोरीगंज में हत्या का केस दर्ज कर दिया। इसके बाद सोनू की मुश्किल बढ़ गई हालांकि सोनू ने हिम्मत नहीं हारी और न्याय के लिए दर-दर भटकता रहा और आखिरकार सारण रेंज के डीआईजी की नजर इस केस पर पड़ी और उनके निर्देश पर इस पूरे घटना का पटाक्षेप हो गया।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it