बिहार के स्मार्ट मीटर ग्राहकों के लिए गुड न्यूज, बिजली कंपनियां देने जा रहीं 'DPS' वाली राहत!

Bihar Smart Meter: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को विलंब शुल्क अधिभार से राहत मिल सकती है। बिजली कंपनी ने इसके लिए विद्युत विनियामक आयोग से अनुमति मांगी है।

बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इस्तेमाल करने वाले बिजली ग्राहकों को जल्द ही लेट फीस से छुटकारा मिल सकता है। बिजली कंपनी ने इसके लिए बिहार विद्युत विनियामक आयोग से मंजूरी मांगी है। अगर आयोग ने मंजूरी दे दी तो स्मार्ट मीटर वालों से बिजली बिल पर DPS नहीं लगेगा।

दरअसल, अभी अगर आप बिजली बिल तय समय पर नहीं भरते हैं तो आपको डेढ़ प्रतिशत DPS देना पड़ता है। हर महीने यह राशि बढ़ती जाती है। लेकिन अब बिहार में स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। स्मार्ट मीटर में लोग पहले से ही पैसे जमा कर देते हैं, तो फिर लेट फीस का कोई मतलब नहीं रह जाता है।

कंपनी का कहना है कि अब जब स्मार्ट मीटर आ गए हैं, तो पुराने नियमों को बदलना जरूरी है। इसलिए DPS हटाने के लिए बिहार विद्युत विनियामक आयोग में याचिका दायर की गई है। आयोग जल्द ही इस पर फैसला लेगा। अगर आयोग ने मंजूरी दे दी तो बिजली बिल पर से DPS हट जाएगा और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

इन सब के बीच खबर है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को स्मार्ट मीटर के बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग के बाद ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में दूसरे कर्मचारियों को स्मार्ट मीटर के बारे में बताएंगे। इससे लोगों को बिना किसी परेशानी के स्मार्ट मीटर की सुविधा मिल सकेगी।

एक तरह से कहा जाए तो भारी विरोध के बीच बिहार के लोगों के लिए बिजली कंपनियां राहत वाली फैसला लेने जा रही है। माना जा रहा है कि अगर DPS हटता है तो लोगों को बिजली बिल के भुगतान में काफी सहूलियत होगी।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it