बिहार में स्मार्ट मीटर से बंपर कमाई, कलेक्शन ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड; जानें

Bihar Smart Meter: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का उपयोग बढ़ता जा रहा है। उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी (NBPDCL) ने 16 अक्टूबर को एक दिन में 11 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।

बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर से जुड़े विवादों के बीच उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी (NBPDCL) ने एक दिन में रिकॉर्ड कमाई की है। 16 अक्टूबर को कंपनी ने स्मार्ट मीटर रिचार्ज से लगभग 11 करोड़ रुपये कमाए, जो पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है। NBPDCL के प्रबंध निदेशक रामचंद्र देवरे ने सोशल मीडिया पर बताया कि 3,83,143 उपभोक्ताओं ने 10.83 करोड़ रुपये का प्रीपेड रिचार्ज किया।

यह कमाई उस समय हुई है जब विपक्षी दल स्मार्ट मीटर को घोटाला बता रहे हैं। दूसरी ओर सरकार स्मार्ट मीटर से बढ़ती कमाई से खुश है। NBPDCL के अनुसार, अक्टूबर में उनकी रोजाना औसत कमाई 2.73 करोड़ रुपये थी। 18 सितंबर को कंपनी ने एक दिन में 7.58 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो उस समय का रिकॉर्ड था। दिलचस्प बात यह है कि जिस दिन कंपनी ने कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया, उसी दिन कांग्रेस पार्टी स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी।

बता दें कि NBPDCL बिहार के 21 जिलों में बिजली वितरण का काम देखती है। इन जिलों को 29 डिवीजन में बांटा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, सभी 21 जिलों के उपभोक्ताओं ने रिकॉर्ड तोड़ रिचार्ज किया। इन जिलों में पूर्णिया, रामनगर, रेवेलगंज, समस्तीपुर, सीतामढी, सीवान, सोनपुर, सुगौली, किशनगंज, मधेपुरा, रक्सौल, अररिया, बाघा, बैरगनिया, बरौली, बरौनी, बारसोई, बेगूसराय, बेतिया, छपरा, दरभंगा, फारबिसगंज, गोगरी , गोपालगंज, हाजीपुर, कटिहार, खगड़िया, महनार बाजार, मोतिहारी और नरकटियागंज शामिल हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it