बिहार के स्मार्ट मीटर ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है।अगर आपके प्रीपेड स्मार्ट मीटर में पैसे खत्म हो जाता है, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। स्मार्ट मीटर में एक बटन दबाकर आप 72 घंटे के लिए बिजली वापस पा सकते हैं। यह सुविधा बिहार में जल्द ही शुरू होगी। पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बिजली विभाग, स्मार्ट मीटर और सरकारी दफ्तरों में लगने वाले मीटर पर एक बैठक के बाद ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर अब उपभोक्ताओं को बिजली कटने से एक हफ्ते पहले ही सूचना दी जाएगी। अभी तक यह सूचना 24 घंटे पहले दी जाती थी।

डीएम ने यह भी बताया कि अगर आपको अधिक बिजली की जरूरत है और आपका लोड बढ़ता है, तो अब आपको छह महीने तक कोई जुर्माना नहीं देना पड़ेगा। आप बिना किसी शुल्क के अपना बिजली लोड बढ़ा सकते हैं। एक और अहम जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार 30 नवंबर तक सभी सरकारी दफ्तरों में स्मार्ट मीटर लग जाएंगे। पटना जिले के 1244 सरकारी दफ्तरों में से 783 में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं और बाकी 461 दफ्तरों में 31 अक्टूबर तक ये मीटर लगा दिए जाएंगे।

डीएम ने यह भी चेतावनी दी कि कुछ लोग पुराने मीटर के बारे में झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में 'विद्युत संवाद' कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा। अधिकारी और बिजली विभाग के कर्मचारी लोगों से स्मार्ट मीटर के बारे में बात करेंगे और उनकी राय जानेंगे।

डीएम ने कहा कि लोगों को पुराने मीटर और स्मार्ट मीटर की रीडिंग की तुलना करके दिखाई जाएगी ताकि उन्हें संतुष्ट किया जा सके। स्मार्ट मीटर एक बेहतर तकनीक है। इससे पारदर्शिता बढ़ती है। उन्होंने बताया कि पटना में लगभग 12 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। शहर में 80 फीसदी घरों में और गांवों में 59 प्रतिशत घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं।