इश्तियाक अहमद सर मांगते थे किस, 'आई लव यू' बोलेगी तो मारेंगे नहीं... बिहार के सरकारी स्कूल में बवाल

Bihar School News: बिहार के रोहतास जिले के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक को बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

बिहार के सासाराम के एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक को छोटी बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक पर आरोप है कि वह दूसरी और तीसरी कक्षा की छात्राओं से अश्लील बातें करता था और उन्हें किस करने के लिए कहता था। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

यह शर्मनाक घटना सासाराम के सनौरा मध्य विद्यालय की है। पीड़ित बच्चियों ने बताया कि आरोपी शिक्षक इश्तियाक अहमद उन्हें अश्लील इशारे करता था और किस करने के लिए कहता था। बच्चियों का कहना है कि शिक्षक उनसे कहता था कि अगर वे उसे 'आई लव यू' बोलेंगी तो वह उनकी गलतियां माफ कर देगा और उन्हें नहीं मारेगा।

पीड़ित छात्राओं का कहना है कि स्कूल में पढ़ने आयी बड़ी बच्चियों को सर कहते थे कि एक किस दे दो। डर के कारण शुरुआत में बच्चियां चुप रहीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने परिवार वालों को पूरी बात बताई। बच्चियों की शिकायत पर परिजनों ने स्कूल में हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक इश्तियाक अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी स्कूल का दौरा कर छात्राओं और अन्य शिक्षकों से मामले की जानकारी ली है। बच्चियों ने बताया कि इश्तियाक काफी समय से उनके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। इस बात को छात्राएं अपने घर में डर और शर्म के मारे नहीं बता रही थी। लेकिन जब मामला हद से ज्यादा बढ़ गया तो लड़कियों ने अपने घर के लोगों को शिक्षक की करतूतों की जानकारी दी।

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत मिली है और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य और बीईओ ने बताया कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। फिलहाल जांच जारी है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it