Bihar Teacher Transfer Policy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 दिन बाद अपने मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। 1 अक्टूबर को होने वाली इस बैठक में शिक्षकों के स्थानांतरण नीति पर मुहर लग सकती है। नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। कैबिनेट सचिवालय ने सभी मंत्रियों को बैठक की सूचना भेज दी है। इससे पहले 10 सितंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी। गांधी जयंती से एक दिन पहले होने वाली इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

एक अक्यूबर को कैबिनेट की मीटिंग

कैबिनेट सचिवालय की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 1 अक्टूबर को मंत्रिपरिषद की बैठक शाम 4 बजे से मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित होगी। ऐसी उम्मीद है कि इस बैठक में शिक्षकों के स्थानातंरण-पदस्थापन की नई नीति को मंजूरी मिल जाएगी।

5 सितंबर को शिक्षा मंत्री ने की थी घोषणा

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर घोषणा की थी कि इस माह के अंत तक शिक्षकों के स्थानातंरण-पदस्थापन की नीति तय हो जाएगी। इसके बाद से ही शिक्षा विभाग नई नीति बनाने में जुटा हुआ है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने ब बताया है कि सूबे सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के स्थानातंरण-पदस्थापन की प्रस्तावित नीति तैयार है। सभी बिंदुओं पर सहमति बन चुकी है। नीतीश कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही इस नीति को लागू किया जाएगा।