Bihar Weather: बिहार में दुर्गा पूजा के बाद भी होगी बारिश, पटना IMD की लेटेस्ट 'भविष्यवाणी' टेंशन देने वाली है!

Bihar Mausam Today: बिहार में भारी बारिश से 17 जिले बाढ़ग्रस्त हैं। कई तटबंध टूट गए हैं और गांव टापू बने हैं। मौसम विभाग ने बताया कि 15 अक्टूबर तक बारिश जारी रहेगी

बिहार में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। 17 जिले पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं, और कई तटबंध टूटने से सैकड़ों घर बह गए हैं। कई गांव तो पानी से घिरे टापू बन गए हैं। इन सबके बीच सर्पदंश से भी कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। अब लोग बारिश रुकने की दुआ कर रहे हैं, लेकिन मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि बारिश अभी थमने वाली नहीं है। IMD के मुताबिक, बिहार में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा।

बाढ़ और बारिश के बीच अच्छी खबर ये है कि वर्षा से गर्मी से राहत मिली है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पटना मौसम विभाग के अनुसार, अगले 10 दिनों तक बिहार में बारिश का कहर जारी रहेगा। IMD ने बताया है कि राज्य के कई जिलों में 15 अक्टूबर तक झमाझम बारिश होती रहेगी। इसकी वजह भारत के उत्तर पूर्व में बन रहा चक्रवातीय परिसंचरण है, जो 15 अक्टूबर तक बिहार में मॉनसून को सक्रिय रखेगा।

IMD ने यह भी बताया है कि जमुई, मुंगेर, किशनगंज, बांका, सहरसा, भागलपुर, खगड़िया, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, पटना, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, लखीसराय, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय और मधेपुरा जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, और जरूरी हो तब ही घर से बाहर जाएं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it