कार में बैठे रहे और कट गया बिना हेलमेट वाला चालान, बिहार पुलिस भी गजबे करती है

Bihar News: बिहार के बांका से अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां पर कार चला रहे व्यक्ति को हेलमेट न पहनने पर चालान काटा गया है।

बांका: बिहार के बांका जिले में यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। एक अनोखी घटना में यातायात विभाग ने कार सवार व्यक्ति पर हेलमेट न पहनने के आरोप में एक हजार रुपए का जुर्माना ठोक दिया। पंजवारा थाना क्षेत्र के रकोली गांव के पास का है।

जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश झा अपनी कार से शंभूगंज जा रहे थे। जैसे ही वह इंग्लिश मोड़-शंभूगंज पथ पर पहुंचे, वहां यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की नियमित जांच की जा रही थी। जांच के कुछ समय बाद ऋषिकेश के मोबाइल पर एक ऑनलाइन चालान का मैसेज आया, जिसमें एक हजार रुपये का जुर्माना बताया गया।

हैरानी की बात यह थी कि चालान में यह उल्लेख था कि बाइक पर सवार दो लोग हेलमेट नहीं पहने हुए थे, जबकि ऋषिकेश उस समय अपनी कार चला रहे थे। ऋषिकेश ने बताया कि चालान में जिस वाहन संख्या का उल्लेख है, वह उनकी कार का नंबर है और उन्होंने न तो बाइक चलाई और न ही किसी हेलमेट उल्लंघन का कोई मामला था। उन्होंने इसे तकनीकी और प्रशासनिक चूक बताया और इसकी शिकायत संबंधित विभाग से की।

इस संबंध में यातायात थाना प्रभारी संजय सत्यार्थी ने कहा कि यह एक मानवीय भूल है। दरअसल, उस समय अधिक स्पीड में वाहन चलाने का मामला था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण हेलमेट उल्लंघन का चालान कट गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार की गलती को सुधारने का विकल्प मौजूद है और शिकायत मिलने पर सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

वहीं,लोगों ने कहा कि जब कार सवार को हेलमेट के नाम पर जुर्माना भुगतना पड़े, तो यह सीधे तौर पर प्रशासनिक लापरवाही का प्रमाण है। सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोगों ने यातायात पुलिस की जवाबदेही तय करने की मांग की है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it