छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के लोगों के लिए कई सारी घोषणाएं की हैं। उन्होंने एक नया अभियान 'मेरा घर-पीएम सूर्यघर' शुरू किया है, जिसका मकसद लोगों को पीएम सूर्यघर योजना के बारे में बताना है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें। साथ ही उन्होंने दिवाली पर बिजली कर्मचारियों को 12 हजार रुपये तक का बोनस देने का ऐलान किया। यह घोषणा उन्होंने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान की।

इस मौके पर उन्होंने 375 नए जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र भी दिए। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील किया कि वे पीएम सूर्यघर योजना का पूरा लाभ उठाएं और 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ लें। इस दौरान सीएम ने कहा कि इतने सारे जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति से साफ है कि सरकार बिजली कंपनियों में कर्मचारियों की कमी नहीं होने देगी।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए एक मोबाइल ऐप 'रूफ टॉप सोलर एक्सप्लोरर' भी लॉन्च किया। इसके साथ ही उन्होंने इस योजना के प्रचार के लिए विज्ञापन, गाने और टीवी विज्ञापन भी जारी किए। मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत लाभार्थियों के घरों पर लगने वाली नेम प्लेट भी बांटी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश में 2027 तक 5 लाख घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य है। इस योजना के तहत लोगों को अपने घरों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे उन्हें मुफ्त बिजली तो मिलेगी ही, साथ ही पर्यावरण को भी फायदा होगा।

मुख्यमंत्री ने पावर कंपनी के कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बिना पैसे वाली स्वास्थ्य योजना 'कैशलेस हेल्थ स्कीम' भी शुरू की। उन्होंने यह भी बताया कि सभी सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर महीने की सैलरी इसी महीने 28 अक्टूबर को मिल जाएगी।