बाड़मेर: आईएएस अधिकारी टीना डाबी लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। उनके कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में वह बाड़मेर शहर में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को हड़का रही हैं। साथ ही दुकानों के सामने की गंदगी भी साफ करवा रही हैं। वहीं, जो इधर उधर की बात कर रहा है, मैडम कलेक्टर उसे चमका भी रही हैं। कलेक्टर टीना डाबी ने नवो बाड़मेर के नाम से एक अभियान शुरू किया है, जिसमें के तहत शहर को चकाचक बनाना है। इसी के तहत उन्होंने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है।

दुकान बंद कर दो

सफाई अमले के साथ बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी शहर के लोगों को खुद ही जागरूक कर रही हैं। साथ ही शहर की सफाई भी करवा रही हैं। उन्होंने बाड़मेर शहर को चमकाने का लक्ष्य रखा है। दुकानों की बाहर की गंदगी देखकर टीना डाबी कहीं कहीं गुस्सा भी कर रही हैं। एक जगह पर दुकानदार ने कुछ इधर उधर की बात शुरू की टीना डाबी ने उन्हें चमका दिया है। साथ ही कहा कि यहां की गंदगी साफ करो।



वायरल वीडियो पर उठ रहे सवाल

वहीं, टीना डाबी के सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोगों कहना है कि पहले तो सरकारी सिस्टम मैडम सुधरवा लेतीं। शहर में जो नाले खुले हैं, क्या उसकी जिम्मेदारी दुकानदारों की है। ऐसे सवाल टीना डाबी के सामने भी आए। उन्होंने कहा कि मैं ठीक करवा दूंगी। वह हर दुकान को कह रही हैं कि आप अपनी दुकान के सामने डस्टबीन रखें।

नवो बाड़मेर अभियान की शुरुआत

टीना डाबी ने बाड़मेर कलेक्टर की कमान संभालने के बाद से ही एक्टिव हैं। अभी स्वच्छता अभियान चल रहा है। इसी के अंतर्गत उन्होंने नवा बाड़मेर अभियान की शुरुआत कर दी है। अभियान की कामयाबी के लिए टीना डाबी खुद ही सजग हैं। हर दिन शहर के अलग-अलग इलाकों में साफ सफाई देखने वह खुद ही निकल जाती हैं। यही नहीं, उन इलाकों में दोबारा वह जा रही हैं, जहां निर्देश देकर आई थीं।

गौरतलब है कि टीना डाबी यूपीएससी की टॉपर रही हैं। बाड़मेर कलेक्टर के रूप में हाल ही में उनकी नियुक्ति है। इससे पहले वह जैसलमेर की कलेक्टर थीं। काम के साथ-साथ दूसरी शादी को लेकर भी सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होती है। बाड़मेर भी टीना डाबी जाते ही छा गई हैं।