Bihar News: चार लड़कों संग 17 लड़कियां और बंद कमरा, पुलिस ने मारा छापा तो सामने आया बंगाल कनेक्शन

Bhagalpur Police News: भागलपुर पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड फिशिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है। इसमें 17 लड़कियों और 4 लड़कों को हिरासत में लिया गया है। फिशिंग गिरोह पश्चिम बंगाल से संचालित हो रहा था।

बिहार की भागलपुर पुलिस ने शहर में एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था और लोगों को लुभावने ऑफर देकर ठग रहा था। पुलिस ने अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 17 लड़कियां और 4 लड़के शामिल हैं। पुलिस को इस गिरोह के तार झारखंड और पश्चिम बंगाल से भी जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह कार्रवाई पुलिस को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद हुई। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भागलपुर से कई ऐसे नंबर रिपोर्ट हुए थे, जिनसे साइबर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने इन नंबरों की जांच की तो पता चला कि ये सभी नंबर भागलपुर के ही एक कॉल सेंटर से ऑपरेट हो रहे हैं।

पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाई और मंगलवार शाम घूरन पीर बाबा चौक स्थित मनाली होटल के पीछे चल रहे इस फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 17 लड़कियों और 4 लड़कों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में से 6 लड़कियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। इसके अलावा गिरोह का मास्टरमाइंड राहुल भी भागलपुर का ही रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि ये गिरोह लोगों को फोन करके लुभावने लोन, बैंक स्कीम और इनाम जीतने जैसे ऑफर का झांसा देकर उनसे OTP हथिया लेता था। फिर इस OTP का इस्तेमाल करके उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा लिए जाते थे। पुलिस को मौके से कई एटीएम कार्ड, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, बैंक पासबुक, नकद, जेवर और मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।

पुलिस जांच में पता चला है कि इस फर्जी कॉल सेंटर को एक विज्ञापन कंपनी की आड़ में चलाया जा रहा था। गिरोह के सदस्यों ने किराये पर एक जगह ली थी और वहां कॉल सेंटर खोल लिया था। फिर उन्होंने स्थानीय लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर बहुत कम सैलरी पर काम पर रख लिया। इन लड़कियों को यह कहकर रखा गया था कि यह एक विज्ञापन कंपनी है और उन्हें सिर्फ लोगों को फोन करके कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विस के बारे में बताना है।

हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वाकई में इन लड़कियों को इस फ्रॉड के बारे में कुछ नहीं पता था या फिर ये जानबूझकर इस गिरोह में शामिल थीं। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है और इसके तार कई राज्यों से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

भागलपुर के डीएसपी (लाइन सह साइबर) संजीव कुमार ने बताया कि लोगों को कॉल कर प्रलोभन देने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह तक भागलपुर पुलिस पहुंची है। मामले में करीब दो दर्जन लड़के और लड़कियों से पूछताछ की जा रही है। साइबर अपराधियों का इस नेटवर्क के भागलपुर ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों व राज्यों में फैले होने के बिंदु पर भी जांच की जा रही है। कई एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन की जब्ती की गयी है। जल्द ही पूरे मामले में से पर्दा उठाया जाएगा।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it