Cyclone Dana: तूफान 'दाना' को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, बांका-जमुई समेत 7 जिलों में 25 अक्टूबर को आफत की बारिश

Bihar Mausam Update: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर बिहार के कई जिलों पर होगा। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

Bihar Weather Latest Update: बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर बिहार पर भी दिखेगा। मौसम विभाग ने सात जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। 25 अक्टूबर को जमुई, बांका, शेखपुरा, नवादा और लखीसराय समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है। हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान 'दाना' के कारण बिहार के कई देर रात से मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा। 25 अक्टूबर को तेज हवा और बारिश की आशंका है। पटना मौसम विभाग ने इसको लेकर सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, जमुई, बांका, शेखपुरा, नवादा और लखीसराय जिलों समेत कई जिलों में 25 अक्टूबर की सुबह गरज के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। 26 अक्टूबर तक इन जिलों में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि इन जिलों में 25 अक्टूबर को तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। विभाग ने कहा है कि दाना साइक्लोन के दौरान आंधी और वज्रपात से खड़े फसल और वृक्षों को भी नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही झुग्गी-झोपड़ी, टीन और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंच सकता है।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान बिजली चमकने या गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देने पर लोग पक्के घरों में शरण लें। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। किसानों से अपील करते हुए कहा है कि खराब मौसम के दौरान कृषि कार्य को स्थगित कर दें। और कोशिश करें कि घर से बाहर ना निकलें।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it