Cyclone Dana: डराने लगा 'दाना', बिहार की 12 ट्रेनें रद्द, कोलकाता की फ्लाइट भी कैंसिल, अलर्ट पर सीमांचल

Cyclone Dana Alert: बंगाल की खाड़ी से उठने वाला तूफान दाना बिहार के 13 से 20 जिलों में असर दिखाएगा। तूफान के कारण तेज हवाएं और बारिश होगी।

Patna IMD Alert: बंगाल की खाड़ी में उठा समुद्री तूफान 'दाना' बिहार में दस्तक दे चुका है, जिसके कारण कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। इस तूफान के खतरे को देखते हुए 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कोलकाता आने-जाने वाली फ्लाइटें भी रद्द कर दी गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 'दाना' का असर बुधवार शाम से ही बिहार के कई जिलों में दिखने लगा था।

बिहार के कटिहार, मुंगेर और जमुई जिलों में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि 'दाना' का असर बिहार के 13 से 20 जिलों में देखने को मिलेगा। इन जिलों में 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

पूर्वी और दक्षिण बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, गया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज समेत 20 जिलों में बारिश होने की आशंका है। इस तूफान से जान-माल का नुकसान हो सकता है। बिजली गिरने, तेज आंधी और बारिश से फसलों और पेड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। झुग्गी-झोपड़ी और कच्चे मकानों को भी नुकसान हो सकता है।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें। बिजली चमकने या गरजने पर घर के अंदर ही रहें। पेड़ों के नीचे खड़े न हों, क्योंकि पेड़ बिजली को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान खेती का काम न करें।

पटना आईएमडी के अनुसार, तूफान का असर बिहार में देखने को मिलेगा। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। जहां धान में बाली आ गया है, उसके गिरने की संभावना है। पूर्वी और दक्षिण बिहार को छोड़कर प्रदेश के अन्य सभी जिलों में बादल छाए रहेंगे। वहीं इससे ठंड पर कोई प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा।

तूफान का नाम दाना क्यों?

दरअसल, 'दाना' तूफान का नाम सऊदी अरब ने दिया है, जिसका अर्थ है 'उदारता'। जब किसी आंधी की गति 62 किमी प्रति घंटे से अधिक हो जाती है, तो उसे एक नाम दिया जाता है। अगर यही गति 137 किमी प्रति घंटे या उससे ज्यादा हो जाए, तो उसे चक्रवाती तूफान कहते हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it