Burari 2.0: वो लाल धागा... दिल्ली वसंत कुंज में 5 लोगों की आत्महत्या क्यों याद दिला रहा है बुराड़ी केस
वसंत कुंज में 5 लोग की आत्महत्या की गुत्थी पूरी तरह सुलझ नहीं पा रही है। मृतक परिवार के सदस्यों को देखकर कहीं न कहीं बुराड़ी केस की याद आ रही है। पुलिस भी इस मामले में बुराड़ी वाले एंगल से भी जांच कर रही है। क्या कोई वैसा ही कनेक्शन तो नहीं।
नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में हुई एक रहस्यमयी घटना ने पुलिस को पहेली में डाल दिया है। एक व्यक्ति और उसकी चार बेटियां संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। इस मामले में एक दिलचस्प बात यह है कि मृतक लड़कियों के गले और कलाई पर कलावा बंधा हुआ था। यह दृश्य 2018 में बुराड़ी में हुए सामूहिक आत्महत्या के मामले से काफी मिलता-जुलता दिखाई पड़ रहा है। ऐसे में क्या कोई बुराड़ी मामले जैसा कनेक्शन भी हो सकता है।
2018 में बुराड़ी में 11 लोगों की मौत का मामला भी काफी रहस्यमयी है। उस मामले में भी परिवार के सदस्यों के शरीर पर कलावा बंधा हुआ था और वे सभी एक ही तरीके से मृत पाए गए थे। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या वसंत कुंज मामले में भी कोई तंत्र मंत्र जैसी बात तो नहीं। पुलिस का मानना है कि वसंत कुंज मामले में पिता ने अपनी बेटियों को जहर खिलाया और फिर खुद भी जहर खा लिया।
पुलिस ने घर से जहर के पैकेट और अन्य सबूत बरामद किए हैं। सीसीटीवी फुटेज में पिता को मिठाई लेकर घर जाते हुए देखा गया है। पुलिस ने बताया कि पिता अपनी पत्नी की मौत के बाद से काफी परेशान था और आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था। पुलिस का मानना है कि उसने अपनी बेटियों के साथ आत्महत्या का फैसला लिया होगा।
मृतक लड़कियों के शरीर पर कलावा बंधा होना इस मामले को और रहस्यमयी बना रहा है। बुराड़ी मामले को देख और कुछ समानताएं हैं जिससे पुलिस को संदेह है। पिता ने अपनी पत्नी की मौत के बाद से सभी से संपर्क तोड़ लिया था। आस-पास के लोग भी उसके बारे में कम ही जानते हैं।