टॉयलेट को लेकर पति-पत्नी में विवाद, दो बच्चों को लेकर घर से चली गाई वाइफ; मायके भी नहीं पहुंची
बिहार के मुजफ्फरपुर में पति-पत्नी में टॉयलेट सफाई को लेकर पहले विवाद हुआ, इसके बाद पत्नी दो बच्चों के साथ भाग गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मामूली घरेलू विवाद के बाद पत्नी अपने दो मासूम बच्चों को लेकर घर से फरार हो गई। मामला पारु थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के रहने वाले अभिमन्यु कुमार से जुड़ा। फिलहाल अभिमन्यु मुजफ्फरपुर के भगवानपुर स्थित शिवनगर फरदो गोला इलाके में किराए पर रह रहे हैं। वह टाटा कैपिटल, मुजफ्फरपुर में कार्यरत हैं।
पीड़ित अभिमन्यु कुमार ने सदर थाना में दिए आवेदन में बताया है कि दिनांक 27 जुलाई 2025 को शाम करीब 5:30 बजे उनकी पत्नी गुड़िया कुमारी से टॉयलेट साफ करने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद के दौरान पत्नी ने मायके जाने की बात कही, जिस पर गुस्से में अभिमन्यु ने भी कह दिया कि ठीक है, तुम अपने मायके चली जाओ।
बताया जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर पत्नी गुड़िया कुमारी, अपने दोनों बच्चों 12 वर्षीय पुत्र अर्पित सिंह और छोटी पुत्री अर्पिता सिंह को लेकर घर से निकल गई। वह शाम करीब 7:30 बजे घर से निकली और अपना मोबाइल फोन भी वहीं छोड़ गई। जब अभिमन्यु ने उसकी खोजबीन शुरू की और पत्नी के मायके फोन कर जानकारी ली, तो पता चला कि वह वहां पहुंची ही नहीं है।
इसके बाद उन्होंने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत कई संभावित स्थानों पर खोजबीन की। साथ ही रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला, जिससे परिजन काफी चिंतित हैं। इस घटना से परिवार में तनाव का माहौल है। इस संबंध में सदर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। पूरे मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी अस्मित कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद में पत्नी बच्चो को लेकर कहीं चली गई है। मोबाइल फोन भी छोड़ कर गई है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।