मोतिहारी में एसपी के तेवर से हड़कंप, 60 पुलिसकर्मियों का रोक दिया वेतन; दो दारोगा सस्पेंड

East Champaran Police: पूर्वी चंपारण में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर थाना के 60 पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया है। वहीं कार्य में लापरवाही के आरोप में नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष और हरपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने काम में लापरवाही के चलते नगर थाने के सभी पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया है। इनमें इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक सभी 60 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा नगर थाने के अपर थानाध्यक्ष रविराज और हरपुर थाने के थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है। बंजरिया थाने के अपर थानाध्यक्ष किशन पासवान को हरपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

क्राइम मीटिंग के दौरान कार्रवाई

दरअसल, यह सारा घटनाक्रम मंगलवार को क्राइम मीटिंग के दौरान हुआ। एसपी स्वर्ण प्रभात समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान नगर थाने के कामकाज पर उनकी नाराजगी साफ दिखाई दी। उन्होंने तुरंत सभी पुलिसकर्मियों का वेतन रोकने का आदेश दिया। एसपी की इस कार्रवाई से पूरे जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि क्राइम मीटिंग में सभी थानों के कामकाज की समीक्षा की गई। इस दौरान नगर थाने के पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई। वारंटी की गिरफ्तारी, कुर्की और इश्तेहार के निष्पादन में उन्होंने लापरवाही बरती थी। इसी वजह से उनके वेतन पर रोक लगाई गई है। एसपी ने कहा कि सभी को शोकॉज किया गया है। इसके साथ इनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस महकमे में हड़कंप

वहीं हरपुर थानाध्यक्ष पर शराब कानून के क्रियान्वयन में लापरवाही का आरोप है। इसीलिए उन्हें निलंबित किया गया है। एसपी ने आगे बताया कि पिछले दिनों चले एस ड्राइव में भी नगर थाने के कर्मियों की लापरवाही सामने आई थी। एसपी के एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

नगर थाने के अपर थानाध्यक्ष रविराज को भी कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है। हरपुर थाने के थानाध्यक्ष पुअनि विश्वजीत कुमार की जगह अब किशन पासवान को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। किशन पासवान पहले बंजरिया थाने में अपर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे। एसपी की इस सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में एक संदेश गया है कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it