बिहार की राजधानी पटना में दशहरा के मौके पर रावण दहन के दौरान श्री राम, सीता और हनुमान जी की तस्वीरों वाले निमंत्रण कार्ड पर लोगों के पैर पड़ने से बवाल मच गया है। इस घटना के बाद श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट, पटना के जिलाधिकारी, पटना एसएसपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ 24 घंटे में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। ऐसा न होने पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।

दरअसल, 12 अक्टूबर 2024 को गांधी मैदान में श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में प्रवेश के लिए निमंत्रण कार्ड अनिवार्य था। इन कार्ड पर भगवान राम, सीता और हनुमान जी की तस्वीरें छपी थीं। कार्यक्रम के बाद गेट नंबर 12 और 6 पर बड़ी संख्या में ये कार्ड पड़े मिले, जिन पर लोग पैर रखकर आ-जा रहे थे।

सुशील रंजन सिन्हा ( अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय और सिविल कोर्ट पटना ) का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में भी आयोजकों ने लोगों को रोकने की कोशिश नहीं की। इससे लाखों लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट पर लोगों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए सुशील रंजन सिन्हा ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही ये भी कहा है कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है तो वे कोर्ट के शरण में जाएंगे।