Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीतीश कुमार बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद राजकिशोर सिन्हा उर्फ आरके सिन्हा के पैर छूते हुए दिख रहे हैं। यह घटना पटना में चित्रगुप्त पूजा के एक कार्यक्रम की है। नीतीश कुमार इससे पहले भी संसद में पीएम मोदी और पटना में एक कार्यक्रम के दौरान एक इंजीनियर के पैर छूने की कोशिश को लेकर चर्चा में रहे थे।

दरअसल, पटना के नौजर घाट स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार और आरके सिन्हा दोनों मौजूद थे। मंच पर आरके सिन्हा जब नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में हुए कामों का जिक्र कर रहे थे, तभी नीतीश कुमार ने अचानक से उठकर उनके पैर छू लिए। नीतीश कुमार के इस कदम से वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

आरके सिन्हा अपने भाषण में कह रहे थे कि नीतीश कुमार के प्रयास से मंदिर की हालत में काफी सुधार हुआ। उन्होंने इसके लिए नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दिया। आरके सिन्हा अभी अपनी बात पूरी भी नहीं कर पाए थे कि नीतीश कुमार अपनी सीट से उठे और सिन्हा के पैर छू लिए।

इससे पहले नीतीश कुमार संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूते हुए भी दिखे थे। हालांकि, मोदी ने उन्हें समय रहते थाम लिया था। इस बैठक में नीतीश कुमार ने कहा था कि जेडीयू पीएम मोदी के साथ है। उन्होंने कहा था कि ये 10 साल से पीएम हैं और जल्द से तीसरी बार प्रधानमंत्री बन जाएं तो अच्छा होगा।