प्रेमिका रंगीला संग मेले में झूला झूल रहा था प्रेमी, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा और करा दी शादी

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक युवक की प्रेमिका से पकड़ौआ शादी का मामला सामने आया। युवक विजय कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने मेले में गया था, जहां ग्रामीणों ने पकड़ लिया और हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवा दी।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक अजीब घटना हुई। विजय कुमार नाम का एक युवक अपनी प्रेमिका रंगीला कुमारी से मिलने गया था। वह अपने भाई की ससुराल आया था। दोनों मेले में मिले और झूला झूलने लगे। ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने विजय की पिटाई की और दोनों की शादी करवा दी।

दरअसल, यह घटना मुजफ्फरपुर के जजुआर थाना क्षेत्र के उफरौली गांव में हुईय़ विजय कुमार अपने भाई की ससुराल आया था। वहां से उसने अपनी प्रेमिका रंगीला कुमारी को मिलने के लिए बुलाया। दोनों गांव में लगे मेले में मिले। वे झूले पर बैठकर बातें कर रहे थे, तभी कुछ ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया।

उन्होंने विजय को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के परिवार वालों को खबर दी। जब दोनों के परिवार वाले पहुंचे, तो गांव के लोगों ने मिलकर दोनों की शादी करवा दी। रंगीला कुमारी चार बहनों में सबसे छोटी है। वह अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है। रंगीला और विजय कुमार के बीच एक साल से प्रेम चल रहा था। दोनों कॉलेज में मिले थे, तब से वे एक-दूसरे से बात करते थे।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it