शेख अब्दुल्ला ने गोदाम में भर-भरकर रखा था लहसुन, रात में ट्रक और सीढ़ी के साथ आए लोग और फिर...

Gaya News Today: बिहार के गया के जीटी रोड पर एक गोदाम से भारी मात्रा में लहसुन और आटा लूटा गया। गोदाम में मौजूद तीन लोगों को बंधक बनाकर 150 बोरी लहसुन और 150 बोरी आटा लूट ले गए।

बिहार के गया में जीटी रोड पर एक बड़ी लूट हुई है। रविवार देर रात बदमाशों ने एक गोदाम से सैकड़ों बोरी लहसुन और आटा चुरा लिया। यह घटना आमस थाना क्षेत्र के अकौना गांव के पास हुई। लुटेरे ट्रक और सीढ़ी लेकर आए थे। उन्होंने गोदाम के कर्मचारियों को बंधक बना लिया और सीसीटीवी का डीवीआर तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि लुटेरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। वे ट्रक और सीढ़ी लेकर आए थे, जिससे पता चलता है कि वे पूरी तैयारी के साथ आए थे। गोदाम के पीछे से घुसकर उन्होंने मुख्य द्वार खोला और ट्रक में लहसुन और आटे की बोरियां लादकर फरार हो गए। गोदाम मालिक शेख अब्दुल्ला ने बताया कि लगभग 150 बोरी लहसुन और 150 बोरी आटा चोरी हुआ है। उस समय गोदाम में तीन लोग मौजूद थे, एक मिस्त्री और दो मजदूर। बदमाशों ने उन्हें हथियार के बल पर बंधक बना लिया था।

चोरी की इस घटना में एक और चौंकाने वाली बात यह है कि लुटेरे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी तोड़ गए। इससे साफ जाहिर होता है कि वे पुलिस से बचने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। पुलिस अब आसपास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इससे कुछ सुराग मिल सकता है।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह और आमस थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और FSL टीम को भी बुलाया है। आमस थानाध्यक्ष प्रियंनदन आलोक ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। वे जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it