Google से पूछ रहा था दूसरी शादी करने का तरीका, 'नाखून' ने खोल दिए पत्नी के 'गला' वाला राज; जानें
MP News: रतलाम में एक 23 वर्षीय किसान राकेश ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। साथ ही उसने गूगल पर सर्च किया था कि बिना तलाक के क्या दूसरी शादी की जा सकती है।
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक 23 वर्षीय किसान राकेश ने अपनी 21 वर्षीय पत्नी बुलबुल की हत्या कर दी। राकेश ने बुलबुल का गला दबाकर उसकी जान ले ली। हत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। राकेश ने पुलिस को बताया कि बुलबुल उस पर चरित्र शंका करती थी और उसे पार्टियों में जाने से रोकती थी। इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था।
हत्या के बाद राकेश ने गूगल पर दूसरी शादी करने के कानूनी तरीके, नाखून के निशान मिटाने के उपाय और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बारे में सर्च किया था। इसी गूगल सर्च हिस्ट्री के आधार पर पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
बिलपांक थाना क्षेत्र के झर संदला गांव में रहने वाले राकेश और बुलबुल की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी। राकेश खेती करता था, जबकि बुलबुल घर संभालती थी। पुलिस के अनुसार, राकेश और बुलबुल के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। बुलबुल राकेश के चरित्र पर शक करती थी और उसे किसी भी पार्टी या समारोह में जाने से मना करती थी। राकेश को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी।
14 दिसंबर की दोपहर राकेश किसी पार्टी में जाने की तैयारी कर रहा था। तभी बुलबुल ने उसे जाने से मना कर दिया। इस बात पर दोनों में फिर झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े के दौरान बुलबुल ने गुस्से में राकेश के गले पर नाखून मार दिए। इससे राकेश को गुस्सा आ गया और उसने बुलबुल का गला दबा दिया। कुछ ही देर में बुलबुल ने दम तोड़ दिया।
हत्या के बाद राकेश घबरा गया। उसने बुलबुल को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गया और डॉक्टरों को बताया कि उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बुलबुल को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने शुरुआत में इस मामले को सामान्य मौत मानकर जांच शुरू की। लेकिन जब पुलिस ने राकेश का मोबाइल फोन चेक किया तो उन्हें कुछ संदिग्ध चीजें मिलीं। राकेश ने अपने मोबाइल पर गूगल पर कई चीजें सर्च की थीं, जैसे 'दूसरी शादी करने पर क्या होगा', 'बिना तलाक के दूसरी शादी कर सकते हैं या नहीं', 'नाखून के निशान कैसे मिटाएं', 'पुलिस बिना अनुमति के पोस्टमार्टम कर सकती है या नहीं', 'पोस्टमार्टम में गला दबाना पता चलता है या नहीं'। ये सर्च देखकर पुलिस को शक हुआ कि राकेश कुछ छिपा रहा है।
15 दिसंबर को बुलबुल का पोस्टमार्टम किया गया। 16 दिसंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने राकेश को हिरासत में ले लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की। शुरू में तो राकेश पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने उसे गूगल सर्च हिस्ट्री के बारे में बताया तो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।