बिहार की पुलिस नदी में क्या ढूंढ रही? पानी में बने 'गोदाम' से माल निकला बाहर तो ताकते रह गए लोग

Bihar News Today: गया जिले के बोधगया प्रखंड के कोशिला गांव में पुलिस ने निरंजना नदी से अवैध विदेशी और देसी शराब बरामद की है। शराब माफियाओं ने नदी को गोदाम बना रखा था।

बिहार के गया जिले में पुलिस ने निरंजना नदी में छापा मारकर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। यह घटना 24 सितंबर की है जब बोधगया प्रखंड के कोशिला गांव में पुलिस को नदी में कुछ संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। पुलिस को देखकर ग्रामीण भी हैरान रह गए। पुलिस नदी में क्या ढूंढ रही है, यह समझने के लिए लोग जमा हो गए।

नदी में शराब ही शराब

कुछ ही देर में पुलिसकर्मियों के हाथों में शराब की बोतलें भरे बोरे दिखाई देने लगे। यह देखकर ग्रामीणों को समझ आ गया कि शराब माफियाओं ने नदी को ही अपना गोदाम बना लिया था। मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि उन्हें निरंजना नदी में शराब छुपाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नदी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नदी के बीचों-बीच गड्ढे में शराब माफियाओं द्वारा छुपा कर रखी गई शराब बरामद की गई। पुलिस ने बरामद शराब को थाने पहुंचाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब में देसी और विदेशी दोनों ही तरह की शराब शामिल है। फिलहाल शराब की गिनती की जा रही है।

शराब मिलने से पुलिस हैरान

शराब की इतनी बड़ी खेप मिलने से पुलिस भी हैरान है। पुलिस को शक है कि शराब की यह खेप किसी बड़े तस्कर गिरोह की हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शराब माफियाओं की तलाश में छापेमारी कर रही है। हालाँकि, खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष ने शराब माफियाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध शराब का कारोबार बंद कर दें।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it