Train News: पटना-गया यात्रीगण ध्यान दें! 24 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक रद्द रहेंगी ये ट्रेन, देखें लिस्ट

Indian Railway News: गया स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 24 नवंबर 2024 से 07 जनवरी 2025 तक प्लेटफॉर्म संख्या 6 और 7 पर ब्लॉक रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा। कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ अलग-अलग स्टेशनों से होगा।

बिहार के गया स्टेशन पर बड़ा काम चल रहा है, जिसकी वजह से 24 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 पर 45 दिन के लिए काम बंद रहेगा। इस दौरान गया स्टेशन से चलने, पहुंचने और गुजरने वाली कई ट्रेनों के रास्ते बदले जाएंगे, कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से चलाई जाएंगी।

प्लेटफॉर्म बंद होने की वजह से जिन ट्रेनों के रास्ते बदले गए हैं, उनमें प्रमुख हैं: पटना-सिकंदराबाद स्पेशल, हैदराबाद-पटना स्पेशल, सिकंदराबाद-पटना स्पेशल, पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस, भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस, राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस, वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस, इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस और हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस।

इन ट्रेनों को अब पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद, धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना, पटना-आरा-सासाराम, सासाराम-आरा-पटना, पटना-बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर-पटना, पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ और बंधुआ-पैमार-तिलैया-इसलामपुर-पटना जैसे वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा।

प्लेटफॉर्म बंद होने के कारण 12 ट्रेनों को 24 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों में गया-पटना मेमू, पटना-गया मेमू, गया-डेहरी ऑन सोन मेमू, डेहरी ऑन सोन-गया मेमू, झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल, गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल, गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल, किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल, पटना-गया पैसेंजर स्पेशल, गया-पटना पैसेंजर स्पेशल और जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल शामिल हैं।

इसके अलावा, चार अन्य ट्रेनों - राजेंद्रनगर टर्मिनल-गया एक्सप्रेस स्पेशल, गया-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल, जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल और गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल को भी 23 नवंबर 2024 से 8 जनवरी 2025 तक रद्द कर दिया गया है।

कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से चलाया जाएगा, यानी वे अपने निर्धारित स्टेशन से नहीं, बल्कि किसी दूसरे स्टेशन से चलेंगी या अपने गंतव्य स्टेशन तक नहीं, बल्कि किसी दूसरे स्टेशन तक ही जाएंगी। इन ट्रेनों में पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर, लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस, गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस, कामाख्या-गया एक्सप्रेस, गया-कामाख्या एक्सप्रेस, आनंद विहार-गया गरीब रथ एक्सप्रेस, गया-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस और इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों को चाकन्द, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मानपुर और पटना जंक्शन जैसे स्टेशनों से आंशिक रूप से चलाया जाएगा।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it