'यमराज' बनकर कोविड में लोगों को डराने वाले हेड कांस्टेबल को दिवाली की सफाई में लगा करंट, नहीं बच पाए

Indore Head Constable: इंदौर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जवाहर सिंह जादौन की मौत हो गई है। उन्हें दिवाली की सफाई के दौरान घर में करंट लग गया। वह कोरोना काल में यमराज बनकर लोगों को डराते थे।

इंदौर: मध्य प्रदेश में सबसे अधिक कोविड कहर इंदौर में था। इंदौर में कोविड के दौरान यमराज बनकर लोगों को डराने वाले कॉन्स्टेबल को उनके घर में ही करंट लग गया है। वह दिवाली की सफाई की कर रहे थे। इस दौरान करंट लग गया है। करंट लगने से हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है। खबर सुनकर लोग हैरान हैं।

यमराज बनने का रोल निभाने वाले हेड कॉन्स्टेबल जवाहर सिंह जादौन को यह पता नहीं थी कि इतनी जल्दी धरती से उन्हें यमराज ले जाएंगे। हेड कॉन्स्टेबल जादौन सिंह इंदौर क्राइम ब्रांच में तैनात थे। वह जूनी इंदौर स्थित पुलिस क्वार्टर में रहते थे। शुक्रवार को घर की सफाई के दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि जब उन्हें करंट लगा, तब वह अकेले ही थे। इसकी वजह से उन्हें मदद नहीं मिली।

बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल का परिवार बाहर गया हुआ था। पड़ोसियों ने उनकी चीख सुनकर परिवार को सूचित किया लेकिन देर हो चुकी थी। लोग अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके परिवार के अन्य लोग भी पुलिस विभाग में ही तैनात हैं। सभी इंदौर शहर में ही हैं।

कोरोना काल में बनाई थी पहचान

दरअसल, इंदौर में जब कोविड का कहर था तो शहर में लॉकडाउन लगा था। इस दौरान जागरूकता फैलाने के लिए वह यमराज बने थे। साथ ही लोगों को डराते थे कि घर में ही रहें नहीं यमराज आपको ले जाएंगे। इस दौरान उनके पहल की खूब चर्चा होती थी। वह संवेदनशील पुलिकर्मी की तरह काम करते थे।

गौरतलब है कि यह घटना तब घटी है, जब हेड कॉन्स्टेबल अपने घर की सफाई में लगे थे। सफाई के दौरान ही वह करंट की चपेट में आ गए हैं। घटना के बाद इंदौर पुलिस में शोक की लहर है.

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it