पटना में डीजल लूटने की मची होड़, IOCL के पाइपलाइन लीकेज के बाद बड़े-बड़े गैलन लेकर पहुंचे लोग

Bihar News: पटना में IOCL पाइपलाइन में लीकेज से डीजल फैल गया। ग्रामीणों ने बर्तनों में डीजल भरकर ले गए। घटना का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस और IOCL अधिकारी मौके पर पहुंचे और डीजल सप्लाई रोक दी।

Patna News: बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ थाने के बेढ़ना गांव के पास IOCL की पाइपलाइन में छेद हो गया, जिससे डीजल लीक हो गया। लोगों ने डीजल लूटने की होड़ मचा दी। सोशल मीडिया पर डीज़ल लूटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और IOCL अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल डीजल सप्लाई पर रोक लगा दी गई है।

बताया जा रहा है कि बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की पाइपलाइन से डीजल लीक हो गया। यह घटना बुधवार को हुई। जैसे ही लोगों को पता चला, वे डीजल लूटने के लिए बोतल, बर्तन, डिब्बे और गैलन लेकर दौड़ पड़े। सैकड़ों लीटर डीजल लोग लेकर गए। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गया।

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने पाइपलाइन में सॉकेट लगाकर डीजल चुराने की कोशिश की थी। IOCL के अधिकारियों को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और सॉकेट हटाकर पाइपलाइन को ठीक किया। लेकिन बुधवार की रात फिर से पाइपलाइन में छेद हो गया। इस छेद से लगभग 200 मीटर का इलाका डीजल से भर गया। इससे आस-पास के गांवों के लोग प्लास्टिक की बोतलों और गैलन में डीजल भरने लगे।

डीजल लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस और IOCL को सूचना दी। डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को डीजल ले जाने से रोका। IOCL के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। IOCL के अधिकारियों ने पाइपलाइन में डीजल की सप्लाई बंद कर दी। आग लगने के खतरे को देखते हुए फायर फाइटिंग का इंतजाम भी किया गया।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it