जूता से मारेंगे घींच के... तेजस्वी के MLA भाई वीरेंद्र ने दी 'धमकी', पंचायत सचिव ने बताई 'औकात'
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में विधायक और सचिव जी के बीच बातचीत हो रही है।

पटना: बिहार की राजनीति में फिर से गरमाहट आ गई है। RJD विधायक भाई वीरेंद्र का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे एक पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी दे रहे हैं। वायरल ऑडियो की पुष्टि News Varsha नहीं करता है। लेकिन, इसकी चर्चा हर जगह हो रही है।
भाई वीरेंद्र का ऑडियो वायरल
दरअसल, वायरल ऑडियो में भाई वीरेंद्र नाम का एक व्यक्ति सराय बलुआं के पंचायत सेवक को फोन करता है। जैसे ही पंचायत सेवक फोन उठाता है, तो इधर से बोला जाता है कि हम भाई वीरेंद्र बोल रहे हैं। फिर उधर से बोला जाता है कि 'हां, बोलिए'। इसके बाद तो भाई वीरेंद्र गुस्से में आ जाते हैं और कहते हैं कि तुम मुझे जानते नहीं हो!
आगे क्या बात हुई...
मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को फोन किया। सचिव ने पूछा कि कौन बोल रहा है। इस पर भाई वीरेंद्र नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि अरे त तुम भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानता है और कहेगा कि बोलिए। आयं?
सचिव ने जवाब दिया कि परिचय देने पर ही वह जान पाएंगे। भाई वीरेंद्र ने कहा कि क्या उन्हें अपना परिचय देना पड़ेगा। उन्होंने पूछा कि भाई वीरेंद्र मनेर का कौन है, ई तुमको नहीं पता है।
सचिव ने कहा कि अगर उन्हें जानकारी होती तो वे ऐसे बात नहीं करते। भाई वीरेंद्र ने गुस्से में कहा कि फिर जूता से मारेंगे घींच के। तुम टेप करो चाहे जो करो।
इसके बाद तो सचिव झल्ला गए और बोले कि अरे तो बोलिए न क्या बात है, प्रणाम करना चाहिए! प्रणाम विधायक जी बोलिए।
कौन हैं भाई वीरेंद्र
आरजेडी प्रमुख लालू यादव के करीबी माने जाने वाले भाई वीरेंद्र अक्सर तेजस्वी यादव के समर्थन में बोलते रहे हैं। इस ऑडियो से उनके लिए नई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। वे अक्सर सत्ताधारी दलों को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाते हैं। लेकिन अब, लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या जनप्रतिनिधियों को गलत भाषा बोलने का अधिकार है?