बिहार के कटिहार में कटिहार में दशहरा मेले में भीड़ के बीच एक व्यक्ति को रेल एसपी ने थप्पड़ मार दिया। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। पीड़ित व्यक्ति बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल का करीबी बताया जा रहा है। एमएलसी अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, कटिहार में दशहरा के मौके पर भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने चौपहिया वाहनों पर रोक लगा दी थी। लोग दोपहिया और पैदल ही मेला देखने आ रहे थे। इसी दौरान बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल के करीबी गौतम अग्रवाल भी अपने परिवार के साथ मेला देखने पहुंचे थे।

परिवार सहित गोलगप्पे खाने के बाद जब वे बाइक से वापस लौट रहे थे, तो कुछ पुलिसकर्मियों से उनकी बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा कि रेल एसपी संजय भारती खुद वहां पहुंच गए और उन्होंने गौतम अग्रवाल को थप्पड़ मार दिया।

पीड़ित गौतम अग्रवाल का कहना है कि एसपी ने उन्हें तीन थप्पड़ मारे। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद एक वकील ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो बनाने से रोकने के लिए एसपी ने वकील का फोन भी छीनने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि थप्पड़ पड़ने से वह रातभर सदमे में रहे, रेल एसपी ने उन्हें जेल भेजने की धमकी भी दी।

गौतम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और रेल मंत्री से एसपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। घटना की निंदा करते हुए बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि सरकार को इस पर संज्ञान लेते हुए ऐसे पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे।