बिहार के सुपौल जिले में नेपाल से आए एक जंगली भैंसे ने जमकर उत्पात मचाया है। इस भैंसे के हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। गुस्साए लोगों ने बॉर्डर रोड और एनएच 106 को जाम कर दिया है और प्रशासन से इस जानवर को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। घटना बुधवार को बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत की है। रानीगंज वार्ड नंबर 2 में 65 वर्षीय भूमि मंडल और 24 वर्षीय मुकेश कुमार यादव पर इस जंगली भैंसे ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि एक भैंसे को मार गिराया गया है। उन्होंने बताया कि भैंसे पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसमें से एक को 16 गोलियां लगीं और उसकी मौत हो गई।

हालांकि, ग्रामीणों का मानना है कि एक भैंसा अभी भी छिपा हुआ है और उसे मारने की जरूरत है। इस घटना के बाद से ही सीमावर्ती इलाके के लोग दहशत में हैं। इस मामले में सुपौल के डीएफओ प्रतीक आनंद से जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर लिया। वहीं, वीरपुर रेंज के रेंजर अजय ठाकुर ने गोली चलने की बात से इनकार किया है।

रेंजर अजय ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। विभाग के उच्चाधिकारी एवं अन्य लोग पहुंच रहे हैं। उनके पास ऐसे जानवरों को रेस्क्यू करने के लिए संसाधन नहीं है। यदि आतंक अधिक होगा तो पटना की टीम को बुलाकर रेस्क्यू किया जाएगा। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, 112 की गाड़ी दलबल के साथ और बसंतपुर सीओ हेमंत अंकुर, बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।

बसंतपुर सीओ ने बताया कि यह एक दुखद घटना है और सरकारी प्रावधानों के अनुसार मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। प्रशासन ने माइकिंग करके लोगों को पूर्वी कोसी तटबंध खाली करने का निर्देश दिया है। हालांकि, अभी तक रेस्क्यू के लिए कोई पहल नहीं की गई है।

बताया जा रहा है कि भुनेश्वर मंडल पटुवा तैयार करने के लिए पानी में कुछ डाल रहे थे, तभी जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन लोगों की भीड़ देखकर जंगली जानवर ने भीड़ पर ही हमला कर दिया। इस दौरान भीड़ में पीछे खड़े मुकेश कुमार यादव पर भी जंगली भैंसे ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुकेश को अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतकों के घर लगभग 200 मीटर की दूरी पर है।