Leopard In Patna: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में बीते 10 दिनों से तेंदुआ घूम रहा है। अभी तक वन विभाग की टीम उसे नहीं पकड़ पाई है। ऐसे में वह तेंदुआ अब खतरनाक होता जा रहा है। बिहटा के आसपास तेंदुए का मूवमेंट दिख रहा है। इसका बिहटा से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तेंदुआ बछड़े का शिकार करता दिख रहा है। साथ ही तेंदुए के ऊपर जब गाड़ी की लाइट पड़ी तो उसने दीवार पर छलांग लगा दी है। पटना शहर के कुछ हिस्से और बिहटा में तेंदुए को लेकर दहशत का माहौल है।

तेंदुए को बिहटा स्थित एयरफोर्स सेंटर पर देखा गया है। वह अपने शिकार के साथ कैंपस की बाउंड्री के पास था। वायरल वीडियो बिहटा मूसपुरे सिमरी मार्ग का है। रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने इस वीडियो को बनाया है। इसके बाद इलाके में दहशत और बढ़ गया है। साथ ही एहतियात के तौर पर उस इलाके में अलर्ट भी जारी है।

वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुआ बाउंड्री वॉल पर बैठा है। वहां से गुजर रहे कार सवार ने लाइट में वीडियो बनाया है। साफ दिख रहा है कि तेंदुआ बाउंड्री से नीचे उतरता है। साथ ही वहां पड़े बछड़े को उठाकर भागने की कोशिश करता है। इस दौरान कार आगे बढ़ती है तो तेंदुआ बछड़े को छोड़कर वापस बाउंड्री पर भाग जाता है।

दरअसल, इस इलाके में तेंदुए को पहली बार 14 दिन पहले देखा गया है। 10 दिन से लगातार वन विभाग की टीम उसे पकड़ने में लगी है लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा है। ऐसे में वह खूंखार होने लगा है। साथ ही इलाके में शिकार करना शुरू कर दिया है। तेंदुए की वजह से आसपास के इलाके में घाटों पर छठ पूजा भी सीमित कर दी गई थी। एयरफोर्स कैंपस के अंदर स्थित स्कूल को भी बंद कर दिया गया है। वहीं, वन विभाग का कहना है कि हम तेंदुए को पकड़ने में जुटे हैं। जल्द ही पकड़ लेंगे।