सर गंदे काम करने को कहते... भोपल में सीएम राइज स्कूल में लड़कियों से छेड़छाड़ के बाद बवाल

Bhopal CM Rise School: भोपाल स्थित सीएम राइज स्कूल में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। परिजनों ने स्कूल के शिक्षक पर ही यह आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया है। लोगों ने हंगामा किया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सीएम राइज स्कूल में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। लड़कियों ने स्कूल के टीचर पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बरखेड़ी स्थित सीएम राइज रशीदिया स्कूल में स्टूडेंट्स के परिजन ने गुरुवार को हंगामा कर दिया है। पैरेंट्स ने बच्चियों की शिकायत पर शिक्षकों पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए। इसके बाद आरोपी शिक्षक आशुतोष पांडे को हिरासत में लिया गया है।

वहीं, भीड़ ने टीचर के स्कूल से निकलते समय हमला करने की भी कोशिश की है। इसे लेकर जहांगीराबाद पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। मामले में तीन पीड़ित बच्चों के परिजन सामने आए हैं। पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए हैं। शिक्षकों पर परिजनों ने शोषण के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने का कहना है कि आरोपी ने बच्चों के साथ गंदी हरकत की है।

बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक आशुतोष पांडेय गुरुवार को स्कूल में थे। इस दौरान एक छात्र रोते हुए घर पहुंचा। उसने परिजनों को बताया कि उसके साथ शिक्षक ने गलत हरकत की है। साथ ही मुंह में छाले भी उसकी वजह से ही पड़े हैं। इसी के बाद परिजन आग बबूला हो गए हैं।

इसके बाद एक महिला ने भी कहा कि शिक्षक हमारी बेटी के साथ अनर्गल हरकत करते हैं। हंगामे की खबर सुनकर अन्य लोग भी स्कूल पहुंच गए। भीड़ जमा होने के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और लोगों को संभाला है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया। आरोपी शिक्षक आशुतोष पांडेय 20 साल से इसी स्कूल में पदस्थ है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it