दारोगा मैडम को बेल के बदले चाहिए थे ब्रांडेड कपड़े, एसपी सर ने तुरंत नाप दिया
मोतिहारी में दारोगा आभा कुमारी की करतूत सामने आई है। वह एक मामले में आरोपी को जमानत दिलाने के लिए घूस मांग रही थीं।

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक महिला दारोगा आभा कुमारी पर घूस मांगने का आरोप लगा है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। आभा कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने बेल देने के नाम पर एक अभियुक्त से ब्रांडेड कपड़े और पैसे मांगे थे। इस मांग का ऑडियो वायरल हो गया, जिसके बाद जांच हुई और आरोप सही पाए गए।
पीपरा थाने में तैनात थीं दारोगा आभा कुमारी
आरोपी दारोगा आभा कुमारी पूर्वी चंपारण के पीपरा थाने में तैनात थीं। पीड़ित ने घूस की मांग का ऑडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। जब एसपी को इसकी शिकायत मिली, तो उन्होंने जांच कराई। जांच में घूस मांगने का आरोप सही पाया गया। इसके बाद एसपी ने आभा कुमारी के खिलाफ एक्शन लिया, और तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
बेल को लेकर कैश और कपड़ा
मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पीपरा थाना में पोस्टेड महिला दरोगा आभा कुमारी द्वारा एक केस में आरोपी को बेल देने के लिए कपड़ा और कैश का डिमांड किया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद जांच की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी ने यह भी कहा कि भ्रष्ट अफसर चाहे जो भी हो, बख्शे नहीं जाएंगे। इस कार्रवाई से पूरे पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है।