नेपाल से बिहार आय तेल टैंकर, अंदर का हाल देख पुलिस हैरान; ऐसे खुला पैकेट वाला 'राज'

Bihar Police: मोतिहारी पुलिस ने तेल टैंकर में छिपाकर लाया जा रहा 800 किलो से ज्यादा गांजा पकड़ा। गांजा नेपाल से लाया जा रहा था। गांजे की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।

Bihar Police: मोतिहारी के मेहसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने तेल टैंकर में छुपाकर लाया जा रहा 800 किलो से अधिक गांजा पकड़ा है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। ये गांजा नेपाल से मोतिहारी लाया जा रहा था। पुलिस ने टैंकर के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों नेपाल के रहने वाले हैं।

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को नेपाल से गांजा आने की खबर मिली थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए मेहसी थाना क्षेत्र में एनएच 27 पर चकरोजा शमसुद्दीन गांव के पास एक तेल टैंकर को रोका गया। टैंकर की तलाशी लेने पर उसमें से 8 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद हुआ। गांजा बड़े-बड़े पैकेट्स में भरकर गिफ्ट पैक में छुपाकर रखा गया था। पकड़े गए ड्राइवर और खलासी की पहचान मंजीत तमांग और निमा सिंह के तौर पर हुई है। दोनों नेपाल के धाती के रहने वाले हैं।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुसिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल से मोतिहारी आ रहे 8 क्विंटल गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है। दो नेपाली तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों नेपाल के धाती जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने नेपाली टैंकर भी जब्त कर लिया है। जिसमें गांजा को छिपाकर लाया गया था। इस मामले में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। जो पूरे मामले को देख रही है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it