MP Nws: मैं घोषणा पूरी करवाने में पूरी ताकत लगाऊंगा... अतिथि शिक्षकों ने जब शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका

MP Teachers Stop Shivraj Car: मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोक दिया है। इस पर शिवराज ने कहा कि मैं अपनी पूरी ताकत लगाऊंगा।

सीहोर: सीएम रहते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों से ढेरों वादे किए थे। उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों की सैलरी बढ़ाई थी। इसके साथ ही उनसे नियमतिकरण का वादा किया था। इसे लेकर मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक अब आंदोलन कर रहे हैं। इसे लेकर यहां के शिक्षा मंत्री ने विवादित बयान दिया था। इसके बाद शिक्षकों का गुस्सा बढ़ गया था। अब अपनी मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोक दिया है।

सीहोर जा रहे शिवराज का रोका काफिला

अपनी मांगे मनवाने के लिए अतिथि शिक्षक हर दर पर जा रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एमपी के दौरे पर थे। इस दौरान वह अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीहोर के दौरे पर गए थे। इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने उनका काफिला रोक दिया है। काफिला रोकने के बाद शिवराज सिंह चौहान भी अपनी गाड़ी से नीचे उतर गए हैं। उन्होंने अतिथि शिक्षकों से बात की है।


पूरी ताकत लगा दूंगा

इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों को भरोसा दिया है कि हम अपनी घोषणा पूरी करवाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान को अतिथि शिक्षकों ने बताया है कि मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षक अब नौकरी से निकाले भी जा रहे हैं। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं बात करूंगा।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को संख्या करीब 70,000 हजार है। बीते कुछ चुनावों से वह आकर्षण के केंद्र रहते हैं। चुनाव से पहले उनसे कई प्रकार के वादे किए जाते हैं लेकिन पूरा नहीं होता है। कांग्रेस की सरकार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इनसे वादा किया था। साथ ही इन्हीं को लेकर उन्होंने कह दिया था कि हम सड़क पर उतर जाएंगे। इसके बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी।

Monika
Monika  
Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it