MP News: जानते हो, पापा हमारे मंत्री हैं... प्रहलाद पटेल के बेटे पुलिस पर चटक गए और वर्दी उतरवाने लगे

MP Minister Son News: मध्य प्रदेश के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल पटेल का वीडियो वायरल हो रहा है। वह पुलिसकर्मी को धमका रहे हैं कि वर्दी उतरवा देंगे।

जबलपुर: मध्य प्रदेश में नेता पुत्रों के सिर पर गर्मी चढ़ी है। दिग्विजय सिंह के भतीजे के बाद मध्य प्रदेश के कद्दावर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे का वीडियो वायरल हुआ है। प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल पटेल ने जबलपुर में पुलिस की वर्दी उतरवाने की धमकी दी है। प्रबल पटेल ने पहले बुजुर्ग डॉक्टर के बेटे से बदसलूकी की । इसके बाद पुलिसकर्मी जब दखल देने आए तो वह चटक गए। साथ ही पुलिसकर्मी को कहने लगे कि वर्दी उतरवा देंगे। अब वीडियो वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 9 अक्टूबर का है। बताया जा रहा है कि वीडियो रात साढ़े आठ बजे का है। शनिवार को इसका वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि मंत्री का बेटा प्रबल पटेल बिना नंबर की कार चला रहा था। उसकी गाड़ी लेबर चौक पर एक डॉक्टर की गाड़ी से टकरा गई। आरोप है कि प्रबल पटेल ने दंपती से बदसलूकी की। हंगामा होता देख स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई।


वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने गाड़ी रोककर जब बीच-बचाव का प्रयास किया तो प्रबल ने उनसे धक्का-मुक्की कर दी। इस पूरे मामले में मंत्री और उनके बेटे का कोई बयान तक नहीं आया है। वहीं, कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बीजेपी के राज में मंत्री का पुत्रों का आतंक देखिए। प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बेटे प्रबल ने जबलपुर में बुजुर्ग दंपति को टक्कर मारने के बाद पुलिस वालों को इस अंदाज में धमकाया। भाजपा के राज में मंत्री पुत्रों का आतंक आमजनता झेलने को मजबूर है, पहले नरेंद्र शिवाजी पटेल, अब प्रह्लाद पटेल... कुर्सी की गर्मी का पूरा इस्तेमाल इनके बेटे अपनी दबंगई से कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इस मामले किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं करवाई गई है। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद यह सवाल जररूर उठ रहे हैं कि कैसे मंत्री पुत्रों के ऊपर सत्ता का नशा चढ़कर बोल रहा है। हालांकि अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it