बिहार: मुजफ्फरपुर के सरकारी स्कूल में मिला 'नागमणि', कुछ दिन पहले निकला था सांप!
मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर कल्याण में उस समय अफरातफरी मच गई जब स्कूल में नागमणि जैसी दिखने वाली एक रहस्यमयी पत्थर मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक स्कूल में नागमणि मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। साहेबगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुर कल्याण गांव के स्कूल में यह घटना हुई। स्कूल में नागमणि जैसी दिखने वाली एक पत्थर मिलने से गांव में भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुछ दिन पहले दिखा था सांप
दरअसल, कुछ दिन पहले स्कूल में एक सांप दिखा था। इसके बाद एक छात्रा को चमकदार पत्थर मिला। उसने उसे नागमणि समझकर शिक्षिका संजू कुमारी को दे दिया। शिक्षिका ने पत्थर को अपने पास रख लिया और घर लेकर चली गई। तीन दिन बाद ग्रामीणों को पता चला कि स्कूल में नागमणि मिली है। वे शिक्षिका से पत्थर मांगने लगे। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने स्थिति को संभाला और शिक्षिका से पूछताछ की।
नागमणि है या कुछ और?
उप प्रधानाचार्य रविरंजन कुमार ने कहा कि शिक्षिका को पत्थर स्कूल प्रशासन को देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि स्कूल को जब इसकी जानकारी मिली तो शिक्षिका को वह पत्थर वापस लाकर देने को कहा गया। वहीं, पुलिस पत्थर की जांच कर रही है। वे पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह नागमणि है या कुछ और।
गांव में कई तरह की बातें
दूसरी ओर ग्रामीणों में नागमणि को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोग इसे आस्था से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे अंधविश्वास मान रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।