नीतीश कुमार आरजेडी के साथ जाने वाले हैं... बिहार के इस नेता के दावे से सियासी हड़कंप

Nitish Kumar: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारेंगे।

बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ना शुरू हो गया है। राज्य में सत्तारूढ़ जेडीयू ने जहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने और एनडीए की सरकार बनाने का ऐलान किया है, वहीं आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने नीतीश के बीजेपी से अलग होने का दावा कर सियासी भूचाल ला दिया है।

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार के मन में बहुत सी बातें चल रही हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार रात में सोचते हैं कि वे बीजेपी के साथ गठबंधन कर गलती कर दी। भाई वीरेंद्र ने कहा कि चुप हैं, कोई कारण होगा, वही बता पाएंगे कि क्यों चुप हैं। असल में उनके दिमाग में बहुत सी बातें चल रही हैं। कभी-कभी रात में वो सोचते हैं कि कहां ये फेरा में पड़ गए हम। देशद्रोहियों के साथ हाथ मिला लिए, जिन्होंने देश के साथ गद्दारी की थी।

भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को याद आता है कि कैसे बीजेपी और जनसंघ ने देश की आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दिया था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी इतिहास उलटते हैं तो उन्हें दिमाग में आता है कि ये वही बीजेपी और जनसंघ वाला लोग हैं जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दिया था।

भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश को रात में नींद नहीं आती और सपने में भी यही बात आती है कि उन्हें देशद्रोहियों का साथ छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह याद कर नीतीश कुमार चौंक उठते हैं। रात में भी नींद टूट जाती है। सपने में भी आता है कि देशद्रोहियों के साथ नहीं रहना चाहिए तो चुप्पी साधे हुए हैं। देखिए आगे क्या होता है।

भाई वीरेंद्र ने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार एक बार फिर तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपनी गोद में खेलाया है और यह बात उन्हें याद है। उन्होंने कहा कि पहले भी आए हैं नई बात थोड़ी है। समाजवादी रहे हैं समाजवादियों के साथ रहेंगे... नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपनी गोदी में खेलाया है। ये बात भी उन्हें याद है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it