Waqf Amendment Bill: जेडीयू ने वक्फ संशोधन विधेयक पर मुस्लिम संगठनों की चिंताओं को दूर करने का बीड़ा उठाया है। पार्टी ने साफ किया है कि वो इन चिंताओं को संसदीय समिति (JPC) या सरकार तक पहुंचाएगी। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक की पुष्टि की। यह बैठक जमीयत उलेमा-ए-हिंद जैसे मुस्लिम संगठनों द्वारा जेडीयू के रुख पर सवाल उठाने के बाद हुई है।

जेडीयू मुस्लिम संगठनों से जानना चाहती है कि बिल के कौन से प्रावधान उन्हें परेशान कर रहे हैं। इससे पार्टी इन मुद्दों को सही जगह उठा सकेगी। JPC ने वक्फ विधेयक पर विचार के लिए अपना कार्यकाल अगले बजट सत्र के आखिरी दिन तक बढ़ा दिया है।

जेडीयू ने मुस्लिम संगठनों से बिल के समस्याग्रस्त प्रावधानों को बताने का अनुरोध किया है। पार्टी का कहना है कि वो इन चिंताओं को JPC या सरकार के सामने रखेगी। संजय झा ने मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी इन चिंताओं को JPC या सरकार के समक्ष उठाने को तैयार है।

संजय झा ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की थी। इस बैठक में सुन्नी वक्फ बोर्ड, शिया वक्फ बोर्ड के नेता, अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ पार्टी नेता और अन्य लोग मौजूद थे। संजय झा खुद भी इस बैठक में शामिल थे। मुख्यमंत्री ने मुस्लिम नेताओं से कहा कि वे बिल के उन प्रावधानों को बताएं जिनसे उन्हें परेशानी है। पार्टी इन मुद्दों को JPC या सरकार के सामने उठाएगी।

संजय झा ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड, शिया वक्फ बोर्ड के नेताओं, अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ पार्टी नेताओं और अन्य लोगों ने पटना में सीएम से मुलाकात की थी। मैं बैठक में मौजूद था। उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता ने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि वे बिल के उन प्रावधानों को इंगित करें जहां उन्हें दिक्कत है, और पार्टी इसे सही मंच पर उठाएगी, चाहे वह JPC में हो या सरकार में। वक्फ बिल पर यह हमारा आधिकारिक रुख है।

दूसरी ओर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का दावा है कि NDA के दो सहयोगी, जेडीयू और टीडीपी वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, संजय झा ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि उनकी पार्टी संसद में बिल का समर्थन करेगी या विरोध। उन्होंने कहा कि समय आने पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि यह पहली बार नहीं है जब वक्फ अधिनियम में संशोधन हो रहा है। संजय झा ने कहा कि समय आने पर हम निर्णय लेंगे।