बेगूसराय में दो अलग-अलग हादसे में एक की गई जान, जानें कहां पलट गई बिहार पुलिस की गाड़ी
Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार रात दो बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुईं। एक तेज रफ्तार पिकअप ने पुलिस की गश्ती गाड़ी को टक्कर मार दी। गश्ती गाड़ी गड्ढे में गिर गई। चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। दूसरी घटना में एक स्कूल बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। एक युवक की मौत हो गई, दूसरा घायल हो गया।
बिहार के बेगूसराय में मंगलवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पहली घटना में एक तेज रफ्तार पिकअप ने पुलिस की गश्ती गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे पुलिस गाड़ी NH-28 के किनारे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। दूसरी घटना में एक स्कूली बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पहला हादसा बरौनी थाना क्षेत्र के बरौनी पिपरा के पास NH-28 पर हुआ। मंगलवार रात पुलिस की गश्ती गाड़ी पर एक पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी NH-28 के किनारे लगभग 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। गाड़ी में सवार पुलिस अवर निरीक्षक रूबी कुमारी, आरक्षी सोनू कुमार, स्वामी विवेकानंद भाटी और गाड़ी का चालक अमरजीत कुमार घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जेसीबी की मदद से गाड़ी को गड्ढे से निकाला गया। सूचना मिलते ही बरौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।
दूसरा हादसा बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में हुआ। गंगरहो निवासी शम्भू सहनी का बेटा सुमित कुमार और उसका भांजा विष्णु बाइक से बखरी जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक एक खड़ी स्कूली बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस के अंदर घुस गई और उसका अगला हिस्सा बस की चादर फाड़कर बाहर निकल गया। इस हादसे में सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेगूसराय रेफर किया गया। विष्णु को बखरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। पहले मामले में पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है, जो हादसे के बाद फरार हो गया। दूसरे मामले में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बाइक सवार ने खड़ी बस में टक्कर कैसे मारी। क्या बाइक की गति तेज थी या फिर कोई और कारण था। पुलिस ने दोनों घटनास्थलों का मुआयना किया है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की है।