सलमान खान को मारिए या किसी और को... कोई लेना-देना नहीं, लॉरेंस बिश्नोई पर पप्पू यादव

Pappu Yadav: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर उसे खुली चुनौती दी। सांसद ने कहा वे लॉरेंस गैंग से नहीं डरते हैं। पप्पू ने बृजभूषण सिंह पर भी पलटवार किया है।

Bihar News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को फिर खुली चुनौती दी है। यादव ने कहा कि उन्हें लॉरेंस से कोई डर नहीं है। लॉरेंस चाहे सलमान खान को मारे या किसी और को, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने लॉरेंस गैंग को खुली चुनौती दी है कि वे जब चाहें आकर उन्हें मार सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पर भी पलटवार किया है। उन्होंने पूछा कि करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के समय बृजभूषण चुप क्यों थे?

पप्पू यादव ने यह बयान लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद दिया है। दरअसल उन्होंने कहा था कि अगर कानून इजाजत दे तो वे 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सफाया कर देंगे। इसके बाद उन्हें लॉरेंस गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी। पप्पू यादव ने अपने ऊपर हो रही आलोचनाओं पर कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि मैं डर गया हूं, तो वे मुझे मार दें, मुझे कोई दिक्कत नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि जल्दी मर जाएं। आपको भी मारने की जल्दबाजी है, तो जल्दी खत्म कर दो। हिंदुस्तान से एक शख्स गायब हो जाएगा। जब आना है आ जाओ, मार के चले जाओ। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी पर सफाई देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यह हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि अभिनव अरोड़ा को धमकी मिली, जो आध्यात्मिक गुरु है, छोटा बच्चा है, वो कौन-सा मुसलमान है। आप किसी को मारें, सलमान खान को या किसी और को मारिए, हमें कोई लेना-देना नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक सांसद होकर उन्हें अपने बेटे के टिकट के लिए भीख मांगनी पड़ी। उन पर कई आरोप लगे। पप्पू यादव ने कहा कि जब जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष को मारा गया था, तब उनमें बोलने की औकात क्यों नहीं थी। तब उन्होंने दम नहीं दिखाया। नपुंसक की तरह जिने की आदत उनकी (बृजभूषण) हो सकती है। पप्पू यादव ने आगे कहा कि अगर किसी गरीब परिवार या समाज की ओर कोई उंगली उठाएगा तो फिर या तो हम रहेंगे या वो रहेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने पप्पू यादव को डरपोक बताया था। उन्होंने कहा था कि वह अपनी सुरक्षा बढ़वाने के लिए लॉरेंस गैंग पर बयान दे रहे हैं। इससे पहले पप्पू यादव ने मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कहा था कि अगर कानून इजाजत दे तो वे 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सफाया कर देंगे। इसके बाद उन्हें लॉरेंस गैंग की ओर से फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। फिर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा Y से Z श्रेणी की करने की मांग की थी। इस मुद्दे पर सियासी घमासान मचा हुआ है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it