पटना की गलियों में घूम रहे 'वो', निशाने पर सजी-धजी महिलाएं, गर्दन पर ही डालते हैं हाथ; जानें क्यों

Patna News Today: पटना में अपराधियों ने चार चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है। राजवंशी नगर, शास्त्री नगर, बेली रोड और चांदपुर बेला में महिलाओं को निशाना बनाया है।

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में चेन स्नेचिंग की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। बुधवार को अपराधियों ने बैक टु बैक चार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की चुनौती दे है। दरअसल, पटना के अलग-अलग इलाकों में अपराधियों ने एक ही दिन में चार चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है। घटनाओं के बाद पटना पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं।

जानकारी के अनुसार, पहली घटना सचिवालय थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर में हुई, जहां नालंदा की शिक्षिका अंजू कुमारी अपने बेटे से मिलने आई थीं। बाइक सवार अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली।

दूसरी घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी मोड़ के पास हुई, जहां 55 वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन छीन ली गई। तीसरी घटना भी शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में हुई। बेली रोड ओवर ब्रिज पर 35 वर्षीय महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई।

चौथी घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर बेला के अनिल भवन में हुई। यहां काशी गुप्ता नामक व्यक्ति अपनी बाइक खड़ी कर रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार हेलमेट पहने दो अपराधियों के द्वारा गाड़ी खड़ी कर रहे व्यक्ति के गले से सोने की चेन स्नेचिंग कर आराम से फरार हो जाते हैं।

फिलहाल पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस अपराधियों को कब तक पकड़ पाती है।

Related Articles
प्रमुख खबर
Next Story
Share it